नेशनल लोक अदालत के प्रचार-प्रसार हेतु प्रचार रथ रवाना

सिंगरौली ब्यूरो जबलपुर दर्पण । राष्ट्रीय विधिक सेवा प्राधिकरण नई दिल्ली एवं म.प्र. राज्य विधिक सेवा प्राधिकरण जबलपुर के निर्देशानुसार तथा माननीय प्रधान जिला एवं सत्र न्यायाधीश अतुल कुमार खण्डेलवाल के मार्गदर्शन में 13 दिसम्बर 2025 को इस वर्ष की अंतिम नेशनल लोक अदालत का आयोजन जिला न्यायालय वैढन, सिविल न्यायालय देवसर तथा सरई में किया जाएगा।
नेशनल लोक अदालत में अधिक से अधिक प्रकरणों के निराकरण हेतु प्रधान जिला न्यायाधीश अतुल कुमार खण्डेलवाल के मार्गदर्शन में कंचन गुप्ता, द्वितीय जिला एवं अतिरिक्त सत्र न्यायाधीश द्वारा 09.12.2025 को जिला न्यायालय परिसर से नेशनल लोक अदालत के प्रचार रथ को हरी झंडी दिखाकर रवाना किया गया। प्रचार रथों के माध्यम से शहरी एवं ग्रामीण क्षेत्रों में जनसाधारण को नेशनल लोक अदालत की जानकारी दी जाएगी।
नेशनल लोक अदालत में राजीनामा योग्य आपराधिक, सिविल, मोटर दुर्घटना क्लेम, पारिवारिक, वैवाहिक, चेक बाउंस, विद्युत अधिनियम तथा अन्य समस्त प्रकार के राजीनामा प्रकरणों का निराकरण किया जाएगा। साथ ही बैंक, नगरीय निकाय व विद्युत विभाग के प्रिलिटिगेशन प्रकरणों का भी निस्तारण किया जाएगा, जिनमें संबंधित विभागों द्वारा छूट के प्रावधान किए गए हैं। न्यायालय में लम्बित प्रकरणों के निराकरण होने पर सम्पूर्ण कोर्ट फीस वापसी का भी प्रावधान है।
इस अवसर पर जिला न्यायालय में पदस्थ न्यायाधीशगण, विद्युत विभाग के अधिकारी, समस्त लीगल एड डिफेंस काउंसिल तथा जिला विधिक सेवा प्राधिकरण एवं न्यायालयीन स्टाफ उपस्थित रहे।



