सिंगरौली में 15 दिवसीय यातायात अभियान: 1750 से अधिक वाहनों पर कार्रवाई, दस लाख रुपये से अधिक जुर्माना

सिंगरौली जबलपुर दर्पण। सड़क दुर्घटनाओं में कमी लाने के उद्देश्य से पुलिस मुख्यालय के निर्देश पर सिंगरौली पुलिस अधीक्षक मनीष खत्री (भा.पु.से.) के मार्गदर्शन में 26 नवंबर से 10 दिसंबर तक विशेष यातायात अभियान संचालित किया जा रहा है। अभियान के दौरान अब तक यातायात नियमों का उल्लंघन करने वाले 1750 से अधिक वाहनों पर कार्रवाई कर 10,05,000 रुपये से अधिक का जुर्माना अधिरोपित किया गया है। बिना हेलमेट, बिना बीमा, बिना एचएसआरपी नंबर प्लेट, तेज गति तथा अन्य उल्लंघनों पर नियम अनुसार सख्त प्रवर्तन किया गया। अभियान के साथ ही सड़क सुरक्षा से संबंधित शासन की योजनाओं—राहगीर योजना, हिट-एंड-रन पीड़ित प्रतिकर योजना एवं कैशलेस योजना—का व्यापक प्रचार-प्रसार भी किया जा रहा है। चौराहों, पेट्रोल पंपों, पार्कों और शासकीय कार्यालयों में फ्लेक्स-बैनर लगाकर आमजन को जागरूक किया गया। सिंगरौली पुलिस ने नागरिकों से अपील की है कि दुर्घटनाओं की रोकथाम हेतु यातायात नियमों का पालन करें।



