Publisher Theme
I’m a gamer, always have been.

चंद घंटों बाद होने वाली मतगणना से प्रत्याशियों की बढ़ी धड़कनें

0 86

जिले की चार नगर परिषदों,शहपुरा,पाटन,कटंगी,मझौली में सुबह 9 बजे से मतगणना शुरू

जबलपुर दर्पण पाटन ब्यूरो। कल 20 जुलाई को जिले की चार नगर परिषदों शहपुरा,पाटन,कटंगी,मझौली के प्रत्याशियों के भाग्य का फैसला ईवीएम मशीन कर देगी लेकिन मतगणना में कुछ ही घंटे शेष बचे है। ऐसे में प्रत्याशियों के दिलों की धड़क बढ़ना लाजमी है। प्रत्याशी भी जानता की अदालत में पास होंगे या फेल इसको लेकर उनके दिलो-दिमाग में भी तरह तरह के ख्याल सता रहे होगे वही दुसरी ओर मतदाता भी अपने अपने कयास लगा रहे हैं।

राजनैतिक दलों के बड़े-बड़े नेताओ ने भी पाटन आकर नगर भ्रमण कर भाजपा प्रत्याशी के लिए वोट मागे अब इसका कितना असर हुआ इसका फैसला मतगणना के उपरांत दोपहर तक हम सभी के सामने होगा पाटन के लगभग सभी वार्ड में खड़े हुए पार्टी के असंतुष्ट विद्रोही उनकी मतों में सेंध लगा सकते हैं जिसका नुकसान उन्हें उठाना पड़ सकता है ऐसे अनेक वार्ड हैं जहां भाजपा और कांग्रेस दोनों के ही विद्रोही प्रत्याशी अपनी-अपनी ताल ठोक रहे हैं।

पाटन नगर परिषद में सबसे ज्यादा निर्दलीय उम्मीदवार मैदान में खड़े है जो भले ही जीत हासिल ना कर सके लेकिन भाजपा को जरूर नुकसान पहुंचा सकते हैं।

Leave A Reply

Your email address will not be published.