Publisher Theme
I’m a gamer, always have been.

हृदय रोग से पीड़ित बच्चे को भेजा बेंगलुरु

0 21

जबलपुर दर्पण। गोर नदी सालीवाड़ा ,जबलपुर निवासी सचिन केशरवानी के यहां 10 वर्ष पूर्व एक बच्चे वेद का जन्म हुआ था ,उसी समय बच्चे को सांस लेने में समस्या देखकर चिकित्सकों ने जांच कर बच्चे के पिता को बताया था कि बच्चा हृदय रोग से पीड़ित है । चिकित्सकों की सलाह पर उसे नारायण हृदयालय बेंगलुरु भेजा गया जहां के हृदय रोग विशेषज्ञों ने उसकी जांच कर बताया कि बच्चे के हृदय में छेद है तथा एक वाल्व भी खराब है इसके ऑपरेशन में खर्चा अधिक आता है , बच्चे को बड़ा होने दें तभी इसका ऑपरेशन होगा एवं दवाएं देकर निरन्तर जांच कराने की सलाह दी ।
जब बच्चा बड़ा हुआ तो बच्चे के पिता सचिन केशरवानी को मुख्यमंत्री बाल हृदय उपचार योजना की जानकारी लगी ,तो वो कलेक्टर महोदय डॉ इलैयाराजा टी से मिले तथा बच्चे की समस्या व अपनी आर्थिक स्थिति का हवाला देकर मदद की गुहार लगाई । कलेक्टर डॉ इलैयाराजा टी ने राष्ट्रीय बाल उपचार योजना के तहत नारायण हृदयालय मुंबई महाराष्ट्र में उपचार का प्रस्ताव तैयार करने के निर्देश मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी डॉ रत्नेश कुररिया को दिए । डॉ रत्नेश कुररिया एवं राष्ट्रीय बाल स्वास्थ्य कार्यक्रम के डीईआईएम सुभाष शुक्ला ने बच्चे को नारायण हृदयालय मुंबई में बच्चे को दिखाने की सलाह दी । सचिन केशरवानी ने जब वहां बच्चे वेद को दिखाया तो हृदय रोग विशेषज्ञों ने उन्हें ऑपरेशन का 295000/- रुपये का खर्च बताया ।कलेक्टर डॉ इलैयाराजा टी के निर्देश प्राप्त होते ही मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी डॉ रत्नेश कुररिया एवं आरबीएसके के डीईआईएम व उनकी टीम ने फौरन ने बच्चे के ऑपरेशन आईसीआर एवं के लिए 295000/- रुपये का प्रस्ताव तैयार कर जिला योजना समिति के पास स्वीकृति के लिये भेजा , जो दिनाँक 23/05/2022 को स्वीकृत हो गया था ।वेद केशरवानी को दिनाँक 11/05/2022 को नारायण हृदयालय मुंबई में भर्ती किया गया था जहां हृदय रोग विशेषज्ञों की टीम ने सफल ऑपरेशन किया ।और आज वेद पूर्णतः स्वस्थ व प्रसन्न है वह क्राइस्ट चर्च स्कूल सालीवाड़ा में अध्ययनरत है ।वेद के पिता सचिन केशरवानी ने मध्यप्रदेश शासन की मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान , कलेक्टर ,मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी डॉ रत्नेश कुररिया के साथ राष्ट्रीय बाल स्वास्थ्य कार्यक्रम के डीईआईएम व उनकी टीम की बहुत प्रसन्नता की तथा सभी का बहुत आभार व्यक्त किया ।

Leave A Reply

Your email address will not be published.