Publisher Theme
I’m a gamer, always have been.

युवा कांग्रेस के राष्ट्रीय सचिव एवं प्रदेश प्रभारी सम्पूर्ण कार्यों का मूल्यांकन

0 29

जबलपुर दर्पण भोपाल। भारतीय युवा कांग्रेस द्वारा मध्यप्रदेश में युवा कांग्रेस की संगठनात्मक गतिविधियों को और गति देने एवं प्रदेश में जारी संगठनात्मक कार्यों के मूल्यांकन हेतु संगठन के राष्ट्रीय सचिव अखिलेश यादव, पराग शर्मा एवं राजीव पटनायक को बतौर प्रदेश प्रभारी नियुक्त किया है । मध्यप्रदेश युवा कांग्रेस के अध्यक्ष डॉ . विक्रांत भूरिया ने जानकारी दी है कि अखिलेश यादव को मध्यप्रदेश का मुख्य प्रभारी नियुक्त किया गया है , इसके साथ ही पराग शर्मा एवं राजीव पटनायक उनके सहयोगी के सह प्रभारी का दायित्व संभालेंगे । प्रदेश अध्यक्ष डॉ . भूरिया ने यह भी बताया कि मध्यप्रदेश हेतु नियुक्त राष्ट्रीय प्रभारियों के मार्गदर्शन में युवा कांग्रेस ठोस संगठनात्मक रणनीति तैयार कर प्रदेश में आगामी वर्ष 2023 में होने वाले आम विधानसभा चुनाव में पूर्ण समर्पण और सक्रियता से कार्य करेगी I संगठन के राष्ट्रीय सचिव एवं प्रदेश के मुख्य प्रभारी अखिलेश यादव भोपाल शहर , भोपाल ग्रामीण , सीहोर , रायसेन , राजगढ़ , विदिशा , गुना , होशंगाबाद के साथ ही मुख्य प्रभारी के रूप में सम्पूर्ण प्रदेश का कार्य देखेंगे । राष्ट्रीय सचिव बतौर सह – प्रभारी पराग शर्मा जबलपुर शहर, ग्रामीण , कटनी , नरसिंहपुर , ग्वालियर शहर , ग्वालियर ग्रामीण , शिवपुरी , श्योपुर , दतिया , मुरैना , भिण्डु , रीवा , सतना , सीधी , सिंगरौली , शहडोल , उमरिया , अनूपपुर , सागर , टीकमगढ़ , छतरपुर , पन्ना , दमोह एवं निवाडी जिलों का कार्यभार संभालेगीं । संगठन के राष्ट्रीय सचिव एवं मध्यप्रदेश के सह – प्रभारी राजीव पटनायकइंदौर शहर ग्रामीण , देवास , धार , झाबुआ , अलीराजपुर , रतलाम , बड़वानी , खरगौन , खंडवा , बुरहानपुर , हरदा , बैतूल , उज्जैन , मंदसौर , नीम च , आगर , छिंदवाड़ा सिवनी , मंडला , डिण्डौरी , बालाघाट , अशोकनगर एवं शाजापुर जिला का प्रभार संभालेंगे । मध्यप्रदेश युवा कांग्रेस के अध्यक्ष डॉ . विक्रांत भूरिया ने बताया कि राष्ट्रीय एवं प्रदेश के वरिष्ठ नेतृत्व के मार्गदर्शन में मध्यप्रदेश में युवा कांग्रेस सम्पूर्ण क्षमता से कार्य कर आगामी वर्ष में मध्यप्रदेश में कांग्रेस की सरकार बनाने में सफल होगी ।

Leave A Reply

Your email address will not be published.