सूखा में उपसरपंच निर्विरोध निर्वाचित
जबलपुर दर्पण। ग्राम पंचायत सूखा में नवल किशोर दीक्षित उपसरपंच चुने गए हैं। ग्राम पंचायत सूखा की सरपंच अनन्नो बाई पंच मोहनी बाई, अमित दीक्षित, केवल प्रसाद, सुनीता बाई, फूल सिंह डेहरिया, आराधना दुबे, कल्लू बाई, रामफल, रम्मो बाई, सशी बाई,रामस्वरूप, देवकी बाई ने नवल किशोर दीक्षित को सर्व सहमति से उपसरपंच चुना। विदित हो कि ग्राम के ब्राह्मण समाज में नवल किशोर के परिवार समाज सेवा के लिए जाना जाता है। नवनिर्वाचित उपसरपंच नवल किशोर दीक्षित लंबे समय से पंचायत की बागडोर संभाले हुए हैं पूर्व में सरपंच एवं उपसरपंच पंच आदि पदो पर रह चुके है।वहीं ग्रामीणों का कहना है कि नवल किशोर ने ग्राम पंचायत में विकास कार्य की धारा बहा दी पूर्व में निर्माण कार्य को लेकर श्री दीक्षित को कई प्रशस्ति पत्र से नवाजा गया है।
उप सरपंच निर्वाचित होने पर नवल किशोर दीक्षित को सरपंच एवं समस्त पंचों के साथ मुन्नू महाराज, नंदकिशोर दीक्षित, प्रदीप दीक्षित, बलदेव साहू, संतोष डेहरिया, मनीष दीक्षित, रवि डेहरिया, राजू साहू, पंचम यादव, गोविंद अहिरवार, भीकम अहिरवार, पप्पू महाराज, राजा, व ग्राम के लोगों ने सम्मान कर मिष्ठान खिलाया और निर्विरोध निर्वाचन का जश्न मनाया।