अध्यात्म/धर्म दर्पणजबलपुर दर्पणमध्य प्रदेश
सावन माह में निकाली धर्म प्रेमियों ने कावड़ यात्रा
हिरन नदी घुघरी घाट से कावड़ यात्रा प्रारम्भ होकर शक्ति धाम में धूमधाम से समापन।
जबलपुर दर्पण/सिहोरा नप्र। जबलपुर जिले के गोसलपुर ग्राम पंचायत के स्थानीय लोगों ने घुघरी घाट हिरन नदी के तट से सोमवार की सुबह 7 बजे जल भरकर घुघरी घाट से यात्रा की शुरूआत की ये कावड़ यात्रा ग्राम घुघरी,साहगढ़,शान्ति नगर, कछपुरा,शर्मा कालोनी कन्या शाला होते हुए बस स्टैंड गोसलपुर से होकर स्टेशन शिव शक्ति धाम में भोलेनाथ के शिवलिंग में जल अर्पित कर कावड़ यात्रा का समापन हुआकावड़ यात्रा के दौरान डॉ सीता राम विश्कर्मा, कैलाश नामदेव, लप्पू श्रीवास, महेश सोनी, संजय सेंगर सहित ग्राम के महिला पुरुषों के साथ साथ बच्चे अन्य धर्म प्रेमी उपस्थित रहे।