हाईवा,डांफर कारोबार में जनप्रतिनिधियों की इंट्री से खाकी क्यों परेशान..?

नवनिर्वाचित पार्षद ने पुलिस को दी धमकी:मेरा हाईवा पकड़ा है,में तुम्हारी नोकरी खा जाऊंगा।
जबलपुर दर्पण क्राईम ब्यूरो। जिले में अवैध उत्खनन एव बिना रायल्टी के रेत,गिट्टी,मुरूम का परिवहन डंपर,हाईवा से रोजाना बदस्तूर जारी है। सभी जगह सिस्टम के अनुसार और सिस्टम में बैठे अधिकारियो के आशीर्वाद से ही जिले के खनिज माफिया फल फूल रहे है। आज की घटना में ड्यूटी पर तैनात ट्राफिक अधिकारियो को यह थोड़ी पता था कि जिस बंदे से कई वर्षो से हाईवा की इंट्री ले रहे है वो एक दिन पार्षद बन जाएगा पहले वह सिर्फ हाईवा का मालिक था अब वह पार्षद बन गया है। और वही पार्षदी की अकड़ बीच रोड़ पर आज देखने को मिल गई। पहले वह आम मोटर मालिक की तरह हाईवा चलाने जहां जहां पैसा देना पड़ता था तो पैसा देता था। आज की स्थिति अलग है भैया पार्षद बन गए तो इतने सालो की गुस्सा एक साथ ट्राफिक अधिकारियो पर निकाल दी।
प्राप्त जानकारी अनुसार ट्राफिक पुलिस अधिकारियो को हाल में बने पार्षद का हाईवा पकड़ना उस समय भारी पड़ गया जब नव निर्वाचित पार्षद ट्राफिक जांच पॉइंट पर पहुंच कर हंगामा मचा दिया दरससल,रेत का परिवहन करने वाले डंपर हाईवा की रॉयल्टी एव वाहनों के पेपर की जांच करने पुलिस ने रोका तो उसको छुड़ाने हाल ही में पश्चिम विधान सभा के वार्ड से नवनिर्वाचित पार्षद पहुंच गए और वाहनों की जांच कर रहे पुलिस कर्मियों से उलझ गए। पार्षद ने कहा कि तुम जो वसूली कर रहे हो,यदि हम तुम्हारे पीछे पड़ गए तो तुम्हारी नोकरी खा जाएंगे। हालांकि पुलिस ने पार्षद के दम देने पर डंपर को छोड़ने में ही अपनी भलाई समझी,क्यों जानबूझकर अपने पैर पर कुल्हाड़ी मारे यह कहा की समझदारी है। इसलिए तत्काल हाईवा को छोड़कर समझदारी का परिचय दिया जबलपुर ट्राफिक अधिकारियो ने, हालाकि इस सनसनी खैज पार्षद और ट्राफिक पुलिस विवाद का वीडियो सोशल मीडिया पर जमकर वायरल हो रहा है।



