जिंदा साबित करने 90 वर्षीय वृद्ध महिला ने कलेक्टर से लगाई गुहार
डिंडोरी, जबलपुर दर्पण ब्यूरो। जिले में एक अनोखा अजीबो गरीब मामला सामने आया है। जहां एक बूढ़ी महिला की जमीन को हड़पने सहित शासन के द्वारा वृद्धा पेंशन से मिलने वाली रकम को कोई और निकाल लेता है, जबकि वृद्धा पेंशन की राशि से वंचित रखने का काम खुद शासन के ही कर्मचारी कर रहे ह। मामला डिंडोरी जिला की बतसिया बाई मरावी पति नंदा मरावी जाति गौड़ जिसकी उम्र 90 वर्ष है। उक्त महिला रहने वाली ग्राम कुकर्रा पोस्ट राई तहसील शहपुरा की रहने वाली है। वृद्ध महिला ने गावँ के ही कोटवार के ऊपर आरोप लगाते हुए डिंडौरी कलेक्टर से लिखित शिकायत की है।शिकायत में उल्लेख किया गया है कि ग्राम का कोटवार दलवीर कुडापे द्वारा मध्यप्रदेश शासन से मिलने वाला लाभ जो कृषक को मिलता है, उसे कृषक को ना मिलकर उसका लाभ स्वयं फर्जी हस्ताक्षर और बैंक अकाउंट नंबर डालकर स्वयं ही पैसे निकाल लेता है। गौरतलब है कि पटवारी आर आई तथा तहसीलदार से मिलकर ही इस प्रकार का फर्जी काम को अंज़ाम दिया जा सकता है। पीड़ित महिला द्वारा बताया गया में अपने बेटा बहू के घर में रहकर अपना जीवन यापन करती है, जिसका रखवाली, खाना कपड़े, स्वस्थ का पूरा ख्याल बेटा बहू भागरती बाई करती है। जिससे अपनी हिस्सेदारी की जमीन दे दिया है। लिखित शिकायत में फर्जी कागज पेश करने वालों के ऊपर कठोर से कठोर कार्यवाही की मांग की गई है।