अपनी दुर्दशा पर आँसू बहा रहे, विद्युत मण्डल के आवासीय परिसर
जबलपुर दर्पण। मध्यप्रदेश विद्युत मण्डल अभियंता संघ के जबलपुर के क्षेत्रीय सचिव इंजी. अंबिकेश कुमार शुक्ला ने बताया की मध्य प्रदेश की सभी बिजली कॉम्पनियों के आवासीय परिसरों की दुर्दशाको दृस्टिगत रखते हुये, मरम्मत और रखरखाव की तत्काल आवश्यकता के मुद्दे को चिह्नित करते हुये पत्र के माध्यम से प्रबंधन कराया गया था, क्योंकि इन आवासीय परिसरों का रखरखाव राज्य भर में राज्य के स्वामित्व वाली बिजली कंपनियों द्वारा किया जाता है। जबलपुर सभी बिजली कंपनियों का मुख्यालय होने के बावजूद, जबलपुर के आवासीय परिसरों का उचित / नियमित रखरखाव न होने से परिसर अपनी जीर्ण-क्षीर्ण अवस्था में आ चुके है एवं इसमे निवासरत अधिकारी / कर्मचारीव उनके परिवार वालों के लिए रहना जोखिम भरा हो गया है ।कंपनियां इंजीनियरों/कर्मचारियों को मकान भत्ते (6वें वेतन आयोग के अनुसार) के नाम पर बहुत ही कम राशि का भुगतान कर रही हैं, इसलिए इंजीनियरों को इन 30-40 वर्ष पुरानी कमजोर कॉलोनी में रहने के लिए मजबूर होना पद रहा है।