जबलपुर दर्पणमध्य प्रदेश

पी एच ई में फर्जी क्रिऐटर आई से हुआ लाखों का भुगतान

जबलपुर दर्पण। मध्य प्रदेश टेक्नीशियन समिति के पूर्व संभागीय अध्यक्ष ने अपनी प्रेस विज्ञप्ति मैं बताया कि लोक स्वा यात्रिकी विभाग के कार्यपालन यंत्री एवं संभागीय लेखापाल के द्वारा फजी किऐटर लाविग पासवर्ड फर्जी कमचारी सैयाम के नाम से बनाकर किया जल जीवन मिशन एवं अन्य मदों में लाखो का खेल वरिष्ठ लेखापाल माह अपेल मै अस्वस्थ हो गये जिसका प्रभार किसी अन्य वरिष्ठ को नहीं दिया गया और सभागीय लेखापाल अपने पास रखकर गुपचुप तरीके से आर के सैयाम सहागेड 3 के नाम से जिला कोषालय मण्डाला से किऐटर लाविग पासवर्ड बेनडर आई डी आई एफ आई एस एस बनाकर लाखों का भुगतान कार्यपालन यंत्री से साठ गांठ कर किया गया जबकि सबधित सहायक गेड 3 श्री सैयाम को इस प्रकार का कोई आदेश जारी नहीं किया गया और भुगतान की कायवाही नोट शीट आदि किसी अन्य कमचारी से करायी गयी है जिसका अवलोकन भुगतान की नस्ती से किया जा सकता है यहाँ तक की वरिष्ठ कायोलय के बिना स्वीैकृति के कुछ कमचारी को देनिक वेतन में रखकर फोटो कापी कम्प्यू टर रिपेयरिंग आदि के फजी भुगतान केबिल कोटेशन कराकर इनका भुगतान किया जा रहा है इनही कमचारी से गोपनीय कार्य कराया जाता है जब इस सबध में आर टी आई लगाकर जानकारी मागी गई तो सबधित को समयावधि में जानकारी उपलबध नहीं करायी गयी इस अनियमितता की शिकायत माननीय कलेक्टर महोदय एवं वरिष्ठ अधिकारियों को भी की गई है तो आन फान में सबधित सहायक गेड 3 वरिष्ठ लेखा लिपिक की उपस्थिति करा कर दिनांक 11/7/2022 की किऐटर लाविग पासवर्ड बेनडर आई डी को जिला कोषालय से परिवतन कराया गया है जबकि वरिष्ठ लेखा लिपिक कार्य करने की क्षमता में नहीं है संबंधित का मेडिकल फिटनेस प्रमाण पत्र बोर्ड से जारी होना चाहिए जो व्यक्ति कार्य करने की क्षमता नहीं है जबकि संबंधित का इलाज जबलपुर, नागपुर में चल रहा है ऐसी स्थिति में मण्ड ला के एक डॉक्टनर से फिटनेस प्रमाण पत्र देकर उपस्थिति कराया गए है इसे फिटनेस प्रमाण पत्र सदेहस्प प्रतीत होता है जब लिपिक दिनॉंक 08/04/22 से अवकाश अवधि के भुगतान की जाच की जायेगी तो स्पष्ट हो जावेगा कि सैयाम का कार्यलीन आदेश जारी नहीं किया गया और सैयाम लिपिक की फजी आई डी लाविग पासवर्ड बेनडर आई डी बनाकर कार्यपालन यत्री एवं सभागीय लेखापाल गोविन्द कुमार के द्वारा संचालित कर भुगतान किया गया है उक्त बिन्दु की जाच में अनेको प्रकरणों में कार्य पालन यत्रो दारा वरिष्ठ कार्यालय के स्पष्ट आदेशों के बावजूद कोटेशन मै कार्य कराया गया है जब लिपिक अवकाश अवधि के भुगतान की जाच की जायेगी तो स्पष्ट हो जावेगा कि सैयाम का कार्यलीन आदेश जारी नहीं किया गया और सैयाम लिपिक की फजी आई डी लाविग पासवर्ड बेनडर आई डी बनाकर कार्यपालन यत्री एवं सभागीय लेखापाल श्री गोविन्द कुमार के द्वारा संचालित कर भुगतान किया गया है उक्तक बिन्दु के संबंध मे जब आर टी आई के तहत जानकारी मागी गयी जिसमें कार्यपालन यंत्री द्वारा अपने आदेश क्रमांक 1277/ लेखा/लो.स्वा.या मण्डला दिनाँक 21/4/22/ को श्री गोविन्द कुमार सभागीय लेखा अधिकारी के नाम से वरिष्ठ लेखा लिपिक के कायो के निषपादन के सबध में आदेश प्रसारित किया गया अगर उक्त आदेश 21/4/22/ को जारी किया गया होता फिर श्री सैयाम सहा गेड 2 के नाम जिला कोषालय एवं विभाग से जो कियेटर लागिन पासवर्ड बेनडर आई डी बनाईं गयी वह फजी नहीं थी यह कूट रचना कर लाखों के भुगतान किये गए हैं इस समबध माननीय कलेक्टर महोदय एवं वरिष्ठ अधिकारियों को पत्र लिखकर जाच की माग की गई है।

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button

You cannot copy content of this page