कोरियर कर्मचारी के साथ धोखाधडी करने वाले आरोपियों पर मामला दर्ज:आरोपी फरार
जबलपुर दर्पण क्राईम ब्यूरो। प्रियाशु आनंद उम्र 20 वर्ष निवासी बड़ा पत्थर राझी ने खमरिया थाने में लिखित शिकायत में बताया किई-कार्ट में वेंडर ग्रेव में नौकरी करता है 47 हजार 28 रूपये का एप्पल आई फोन 11 ग्रीन 64 जीबी डिलेवरी करने दिया गया था। कस्टमर ने डिलेवरी के लिये प्रियदर्शनी कालोनी डुमना रोड फेथ फीडल स्कूल के पास बुलाया था वहां पहुँचकर कस्टमर को मोबाइल लगाया बोला रुको में 15-20 मिनिट लगेंगे,आ रहा हू। उसने 10 हजार रूपये नगद दिया और बोला कि बाकी का पैसा आनलाईन ट्रांसफर करुगा।
अपनी बहन से मोबाइल लेकर आता हूँ कहकर डिलेवरी वाला मोबाइल लेकर घर के अंदर चला गया लगभग 3-4 मिनिट बाद अपनी बहन के साथ डिलेवरी वाला मोबाइल लेकर वापस करते हुये उसके हाथ से 10 हजार रूपये वापस ले लिया और बोला कि मेरे 2 मोबाइल आने वाले थे में दोनों मोबाइल एक साथ लूंगा,वह पार्सल वाला मोबाइल लेकर वापस अपने आफिस पहुँचा और ले जाकर अपने आफिस मे जमा कर दिया फिर आफिस से उसको कॉल आया और बताया कि जो डिलवेरी वाला मोबाइल आफिस में जमा किये हो उस डिब्बे में साबुन निकला है मोबाइल गायब है उसने आफिस जाकर देखा डिलेवरी वाले डिब्बे में मोबाइल के स्थान पर साबुन थालड़के एवं लड़की द्वारा घोखाधडी करना पाये जाने पर आरोपियों के विरूद्ध धारा 420, 34 भादवि का अपराध पंजीबद्ध कर विवेचना में लिया गया। आरोपी की तलाश की जा रही है