अपराध दर्पणजबलपुर दर्पणमध्य प्रदेश

वेयरहाउस मालिक द्वारा धान में रेत,बजरी की मिलावट करने पर मामला दर्ज:फरार वेयरहाउस मालिक की तलाश में जुटी पुलिस

जबलपुर दर्पण क्राईम ब्यूरो पाटन। लक्ष्मी ठाकुर उम्र 32 वर्ष निवासी कचनार सिटी विजय नगर ने शहपुरा थाने में लिखित शिकायत देकर बताया कि वह म.प्र.वेयर हाउसिंग एवं लाजिस्टिक कार्पोरशन शहपुरा भिटोनी में शाखा प्रबंधक के पद पर पदस्थ है। लाजिस्टिक कार्पोरेशन शहपुरा भिटोनी के प्रतिनिधि उत्तम सिंह दैनिक श्रमिक ने मोबाइल पर सूचित किया गया कि अनुबंधित गोदाम क्रमांक 61 मातोश्री वेयर हाउस छपरट की गोदाम से धान का भुगतान क्रेता एमडी.एग्रो कछपुरा को किया जाना है, गोदाम में धान का पाला करवाये जाने पर अत्याधिक मात्रा में रेत बजरी को मिश्रित कर प्लास्टिक की बोरियों में भरवाया गया एव बिना सिली बोरियों जिन पर किसी भी समीति का रोग अथवा छापा नहीं है उन सभी बोरियों को ट्रक में लदवाया जा रहा है।

सूचना मिलते ही उसने क्षेत्रीय प्रबंधक को संज्ञान में लाकर मौके पर जिला विपरण अधिकारी रोहित बघेल एवं नायन तहसीलदार गोरख पाण्डे बेलखेड़ा के समक्ष गोदाम का निरीक्षण किया कार्यवाही के दौरान गोदाम संचालक,क्रेता का प्रतिनिधि, हम्माल सभी लोग गोदाम से भाग गये। पंचनामा तैयार कर गोदाम को सील किया गया। गोदाम के मालिक के द्वारा धान में रेत की मिलावट किया जाना पाया गया। शिकायत पर आरोपी गोदाम मालिक अनुराग अग्रवाल के विरूद्ध प्रकरण दर्ज कर एवं एम.पी. एग्रीकल्चर वेयर हाउसिंग एक्ट 1947 के चेप्टर 6 के तहत कार्यवाही की जा रही है। सभी फरार आरोपियों की सरगर्मी से तलाश की जा रही है।

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button

You cannot copy content of this page