पत्नि की हत्या कर,साक्ष्य छिपाने की नीयत से शव को लटकाया फांसी पर:शातिर आरोपी पुलिस गिरफ्त में
जबलपुर दर्पण क्राईम ब्यूरो। मझगवा थाना प्रभारी अन्नी लाल सरयाम ने बताया कि ग्राम चिखली में एक महिला की मृत्यु होने की सूचना पर पहुँची पुलिस को रामजी दाहिया उम्र 62 वर्ष निवासी ग्राम चिखली ने बताया था कि वह ग्राम का कोटवार है सुबह खेत जा रहा था तब उसे लड़के ने फोन करके बताया कि रामू अपने परिवार वालो को परेशान कर रहा है उनके घर जाकर देखा तो घर का दरवाजा अंदर से बंद था,आवाज लगाने पर रामू ने दरवाजा खोला उसने बताया कि पत्नी उर्मिला पटेल उम्र 32 वर्ष ने फांसी लगाकर आत्महत्या कर ली है उसने देखा उर्मिला पटेल की मृत्यु हो चुकी थी।
पुलिस ने पंचनामा कार्यवाही कर शव को पीएम हेतु भिजवाते हुये मर्ग कायम कर जांच में लिया गया। इस दौरान मृतिका की पुत्री दुर्गा उर्फ टीनू पटेल उम्र 13 वर्ष, पुत्र संतोष पटेल उम्र 10 वर्ष,मृतिका के भाई एवं मा सलैया थाना सिहोरा के कथन लिये गये। घटनास्थल निरीक्षण,प्राप्त पीएम रिपोर्ट एवं परिजनों के लिये गये कथनों के आधार पर रात में श्रीराम उर्फ रामू पटैल द्वारा घरेलू विवाद को लेकर उर्मिला बाई पटेल के साथ मारपीट कर गला दबा हत्या कर साडी से बनी हुई रस्सी से उर्मिला बाई के शव को फांसी पर लटका देना पाया गया। हत्या का प्रकरण दर्ज कर आरोपी को गिरफ्तार कर लिया गया है।