अपराध दर्पणजबलपुर दर्पणमध्य प्रदेश
पत्थर पटककर युवक को उतारा मौत के घाट:आरोपी फरार
जबलपुर दर्पण क्राईम ब्यूरो। घमापुर थाना अंतर्गत नगर निगम कॉम्प्लेक्स के सामने प्रेम सागर रोड़ पर झगड़े की सूचना पर पहुंची घमापुर पुलिस को स्थानीय लोगों से जानकारी प्राप्त हुई की कॉम्प्लेक्स के सामने कुछ लोगों का विवाद हुआ था जिसमें अरुण चोहटेल पर पत्थर पटककर गंभीर रूप से घायल करके आरोपी फरार हो गए है। घायल को परिजन इलाज कराने अस्पताल में भर्ती कराया गया है। जहा घायल की स्थिति गंभीर होने पर मरीज वेंटीलेटर के सपोर्ट पर था घटना में गंभीर रूप से घायल अरुण चोहटेल ने दम तोड दिया ,पुलिस ने पंचनामा कार्यवाही करते हुए शव को पीएम के लिए मेडिकल कॉलेज अस्पताल भिजवाया एव घटना स्थल का बारीकी से निरीक्षण कर आरोपियों की सरगर्मी से तलाश कर रही है।