अंकुर अभियान के अंतर्गत पाटन,शहपुरा में वृक्षारोपण कर वायुदूत पोर्टल पर वृक्षों का पंजीयन
वृक्षारोपण करके मनाई हरियाली उत्सव
जबलपुर दर्पण पाटन ब्यूरो। हरे भरे वृक्ष,प्रकृति का श्रंगार है। हरियाली अमावस्या के अवसर पर अंकुर अभियान में किसान कल्याण तथा कृषि विकास विभाग के द्वारा शहपुरा एवं पाटन विकासखंड के विभिन्न ग्रामों में कृषि विभाग के मार्गदर्शन में सघन वृक्षारोपण अभियान संपन्न कराया गया।उप संचालक कृषि डॉ एसके निगम अनुविभागीय अधिकारी डॉक्टर इंदिरा त्रिपाठी वरिष्ठ कृषि विकास अधिकारी पंकज श्रीवास्तव एवं श्रीकांत यादव ने पाटन एवं शहपुरा विकासखंड के ग्राम कुसली ,मुरई ,मादा, बूढ़ी कोनी, कटंगी ,नटवारा,एंव उमरिया में कृषकों के खेतों पर सघन वृक्षारोपण करवाया।अनुविभाग के खाद बीज कीटनाशक विक्रेता संघ के सदस्यों ने अपने अपने क्षेत्र के किसानों के यहां पर वृक्षारोपण अभियान में सहयोग दिया एवं वृक्ष उपलब्ध कराएं।कृषि उत्पादन संगठन एफपीओ ने भी अपने सदस्य किसानों के यहां सघन वृक्षारोपण करके हरियाली उत्सव मनाया गया।
ग्रामीण कृषि विस्तार अधिकारी रजनीश दुबे जे पी त्रिपाठी, एन के गुप्ता व उप संचालक कृषि कार्यालय जबलपुर से आर के परोहा ने वृक्षारोपण कार्यक्रम में सहभागिता दी। जैविक खेती एवं प्राकृतिक खेती में नीम सीताफल करंज बरगद पीपल जैसे वृक्षों की उपयोगिता होने के कारण इन वृक्षों को लगाया गया साथ ही साथ फलदार वृक्षों को भी लगाया गया। कलेक्टर के निर्देश अनुसार इन सभी वृक्षारोपण आयोजन का वायुदूत पोर्टल में पंजीयन भी कराया गया। वृक्षारोपण का कार्यक्रम अभी जारी रहेगा और किसानों के खेतों की मेड़ों पर वृक्षारोपण कर प्रकृति का श्रृंगार किया जावेगा। कृषि विभाग द्वारा जिले के किसानों से अपील की गई है अपने आप पास एव अपने खेतों की मेड़ों पर वृक्षारोपण करे।