पाटन नगर की सड़कों पर, धमाचौकड़ी मचाने वाले 43 आवारा जानवरों पकड़कर भेजा तेंदूखेड़ा गौशाला
जबलपुर दर्पण पाटन ब्यूरो। पाटन नगर परिषद क्षेत्र की सड़कों पर आवारा जानवर के बैठने से आय दिन होने वाली दुर्घटनाओं को संज्ञान में लेते हुए नगर परिषद सीएमओ नीलम चौहान,उपयंत्री स्वप्निल जैन,स्वच्छता प्रभारी देवेश बबेले के मार्गदर्शन में नरेश प्यासी, पुस्पेंद्र पटेल,शमीम खान,के द्वारा पाटन नगर की सड़कों पर,हर समय धमाचौकड़ी मचाने वाले आवारा जानवरों को पकड़ा गया। प्राप्त जानकारी के अनुसार पाटन नगर की सड़कों एव दमोह-जबलपुर, कटंगी-शहपुरा मार्ग पर हर समय आवारा जानवरों का डेरा जमा रहता है इन आवारा जानवरों के जमघट लगाने से आए दिन दुर्घटना होने का अंदेशा बना रहता था
जिसकी शिकायतें लगातार नगर परिषद के सीएमओ नीलम चौहान को मिल रही थी परिषद के अधिकारियों द्वारा नगर में बार-बार मुनादी कराई गई जिन लोगों के जानवर है वह अपने अपने घरों में बांधकर रखें रोड पर खुला ना छोड़े इन्हीं सब परेशानियों को देखते हुए नगर परिषद के कर्मचारियों द्वारा आज सुबह नगर में पुनः मुनादी कराई गई थी लेकिन जानवरों के मालिकों पर इसका कोई असर नहीं पड़ा जिसके चलते आवारा जानवरों को पकड़ने के लिए टीम गठित कर लगाई गई वरिष्ट अधिकारियो के निर्देश पर नरेश प्यासी,पुष्पेंद्र पटेल,शमीम खान एव टीम के सदस्यो द्वारा पाटन नगर से 43 आवारा जानवरों को पकड़कर तेंदूखेड़ा जिला दमोह की गौशाला में भिजवाया गया है यह कार्रवाई आगे भी निरंतर जारी रहेगी