जबलपुर दर्पणमध्य प्रदेश
हरियाली अमावस्या पर किया वृक्षारोपण
जबलपुर दर्पण। हरियाली अमावस्या पर वृक्षारोपण की महत्ता कोई काल्पनिक नही, मानव जीवन के लिये वृक्षों की अनिवार्यता ऐसे है जैसे जीवन के साथ आत्मा वृक्षों के बगैर जीवन की कल्पना है। आज मध्यप्रदेश राज्य सर्वशिक्षा अभियान मिशन ,सदस्य प्यारे साहब के नेतृत्व में वृक्षारोपण करते नीम, कदम्ब, मौलश्री एवम अशोक प्रजाति के वृक्षो को लगाकर हरियाली बढ़ाने का छोटा सा प्रयास किया गया।