जबलपुर दर्पणमध्य प्रदेश
तकनीकी ज्ञान प्राप्त युवायों के साथ हो रहा है छलावा
जबली दर्पण। मध्यप्रदेश विद्युत मण्डल अभियंता संघ के महासचिव इंजी. विकास कुमार शुक्ला ने बताया की विगत कई वर्षों से विद्युत कम्पनियों मे बढ़ती हुई अधोसंरचना एवं लगातार सेवानिवृत्ति से दिन-प्रतिदिन घटती अधिकारियों की संख्या के आधार पर “संगठनात्मक-संरचना” का नए सिरे से निर्धारण करने की मांग निरंतर करता आ रहा है, किन्तु अत्यंत खेद का विषय है कि शासन, कंपनी प्रबंधन द्वारा इस संबंध मे उदासीन रवैया ही अपनाया गया।
संघ के संज्ञान में आया है कि कंपनियों के प्रबंधन द्वारा महत्वपूर्ण पदों पर ऐसे अधिकारियों की सेवा में वृधि की जाना प्रस्तावित है, ऐसे अधिकारी अपने प्रादुर्भाव का इस्तेमाल करते हुए वापस बैक डोर से कंपनी में आना चाहते हैं, जिसका अभियंता संघ पुरजोर विरोध करता है।