चोरी की फिराक में घूमते,3 युवक को पुलिस ने दबोचा
जबलपुर दर्पण क्राईम ब्यूरो। रांझी थाना प्रभारी सहदेव राम साहू से मिली जानकारी अनुसार, पेट्रोलिंग के दौरान रात में सूचना मिली कि तीन युवक संदिग्ध अवस्था में मानेगाव तालाब के पास बिना न की मोटर सायकिल से घूम रहे थे हाथ में लोहे की रॉड हथोड़ी तथा टार्च है जो सम्भवतः चोरी की घटना करने के फिराक में थे।
मुखबिर के बताये स्थान पर दबिश देते हुए युवकों को घेराबंदी कर पकड़ा गया नाम पता पूछने पर तीनों ने अपने नाम अमन विरहा उम्र 24 वर्ष निवासी कटनी दफाई पुरानी बस्ती झंडा चौक मेहतर मोहल्ला रांझी एवं विनय रंजक उम्र 19 वर्ष निवासी गंगामैया राझी तथा विशाल उर्फ हिमाशु झारिया उम्र 21 वर्ष निवासी मस्ताना चौक राझी बताये चैक करने पर अमन बिरहा के हाथ में लोहे की रॉड एवं कमर में पिंचिस एवं आरी खोसे एवं जेब में मोबाइल रखे था, इसी प्रकार विनय रजक अपने हाथ में टार्च, हथोड़ी एवं मोबाइल रखे था, इसी तरह विशाल उर्फ हिमांशु झारिया के पास से 16 चाबियां, लोहे की रॉड एवं जेब में मिर्ची पावडर तथा नगद 25 हजार 330 रूपये, एव मोबाइल रखे मिला। तीनों से उपरोक्त सभी सामन एवं नगदी तथा मोटर साइकिल जप्त करते हुये आरोपी को संदिग्ध अवस्था में घूमते पाये जाने पर आरोपियों के विरूद्ध धारा 401 भादवि का अपराध पंजीबद्ध कर विवेचना में लिया गया।