दो वर्ष पूर्व जीजा ने साले को शराब पिलाकर उतारा मौत के घाट,हत्यारे जीजा को नागपुर से पुलिस ने दबोचा
फिंगर प्रिंट,नेफिस सिस्टम से मृतक की शिनाख्त करने में मिली सफलता
जबलपुर दर्पण क्राईम ब्यूरो। हत्या के पुराने मामले में बरगी पुलिस को मिली सफलता। प्राप्त जानकारी के अनुसार अनारी लाल गोटिया उम्र 60 वर्ष निवासी मंगेली थाना बरगी ने सूचना दी थी कि मण्डला बायपास में स्थित महेश्वर ढाबा में चौकीदारी करता है। नहर किनारे पेड के पास 30 वर्षीय अज्ञात व्यक्ति का शव पडा दिखा, मृतक के सिर में दाहिने तरफ चोट थी अज्ञात आरोपियों द्वारा किसी ठोस वस्तु से सिर में चोट पहुंचाकर हत्या कर शव को नहर किनारे लाकर फेंक देना पाये जाने पर अज्ञात आरोपी के विरुद्ध थाना बरगी में अपराध कमांक 433/ 2020 धारा 302, 201 भादवि का अपराध पंजीबद्ध कर विवेचना में लिया गया था। अज्ञात आरोपी की गिरफ्तारी पर 10 हजार रुपये के नगद पुरुस्कार घोषित था बरगी थाना प्रभारी के नेतृत्व में टीम गठित कर लगायी गयीं थी। हत्या के प्रकरण में अज्ञात मृतक की शिनाख्तगी तथा अज्ञात आरोपी की जानकारी जुटाने आसपास के जिले सिवनी, मण्डला, डिण्डोरी, नरसिंहपुर, कटनी, सागर, दमोह जिलों के गुम इसानों से मिलान कराया गया लेकिन अज्ञात मृतक का कुछ पता नही चला सका। जांच के दौरान अज्ञात मृतक की पहचान के लिए सुरक्षित किये गये फिंगर प्रिन्ट के मिलान हेतु फिंगर प्रिंट कार्यालय जबलपुर भेजा गया, जिसे नॅफिस साफ्टवेयर ( नेशनल ऑटोमेटिड फिंगर प्रिंट आईडेन्टीफिकेशन सिस्टम) में निर्देशित करने पर अज्ञात मृतक की पहचान थाना कोतवाली जिला डिण्डोरी के अप.क्र. 543/17 धारा 25 आर्म्स एक्ट के आरोपी देवेन्द्र कुमार मन्दे उर्फ लाला पिता गुलाब मन्दे उम्र 30 वर्ष निवासी ग्राम धनवासी थाना कोतवाली जिला डिण्डोरी के रूप में होने पर देवेन्द्र कुमार के घर ग्राम धनवासी पहुंचकर अज्ञात मृतक की फोटो देवेन्द मन्दे के परिजनों को दिखाये जाने पर देवेन्द्र कुमार मन्द के पिता एवं मां तथा अन्य ग्राम वासियों व्दारा अज्ञात मृतक की शिनाख्त देवेन्द्र कुमार मन्दे उर्फ लाला रूप की गयी।
मृतक के परिजनों एवं ग्रामवासियों के बयान के अनुसार जीजा बाल सिंह मरावी ने देवेन्द्र को जबलपुर बुलवाया था। जांच के दौरान पता चला कि बाल सिह मरावी नागपुर में पत्नि के साथ रह रहा था। टीम नागपुर भेजी गयी। जहां आरोपी को अभिरक्षा में लेते हुये थाना बरगी लाया गया एवं पूछताछ में आरोपी ने बताया कि 10 दिन पहले जबलपुर पुलिस देवेन्द्र उर्फ लाला के परिजनों को ढूंढ़ती हुई धनवासी पहुंची तथा लाला की मृत्यु की जानकारी मृतक के परिजन को दी उसे लगा कि पुलिस उस तक न पहुंच जाये इसलिए पुलिस से बचने अपनी पत्नि को लेकर नागपुर चला गया था। हत्या का कारण, पूछताछ पर पाया गया कि देवेन्द्र कुमार की बहन ने दो वर्ष पूर्व बाल सिंह मरावी जिला सिवनी जो कि अन्नपूर्णा ढावा निगरी, बरगी के साथ प्रेमविवाह कर लिया था जिसके कारण देवेन्द्र काफी नाराज रहता था। मृतक का गांव में बहुत आंतक था देवेन्द्र के विरुद्ध डिंडोरी के कोतवाली थाना में 6 प्रकरण पंजीबद्ध थे उसे डर था कही देवेंद्र उसकी हत्या न कर दे बाल सिंह ने सुनियोजित ढंग से देवेन्द्र कुमार को जबलपुर बुलाया दिनांक 08-10-2020 को देवेन्द्र को रद्दी चौकी लेने पहुंचा देवेन्द्र को ज्यादा शराब पिलाई और आटो में बैठकर तिलवारा पहुंचे जहाँ पुनःशराब खरीदकर रख ली तथा देवेन्द्र को नहर के किनारे ग्राम मगली में रूककर और शराब पिलायी, नशे के कारण देवेन्द्र जमीन पर लेट गया, रात लगभग 8-9 बजे के बीच सुनसान जगह एवं अधेरे का फायदा उठाकर पास में पड़ा पत्थर उठाकर देवेन्द्र के सिर में दो बार पटक दिया जिसके कारण देवेन्द्र की मौके पर ही मौत हो गई। भागकर अन्नपूर्णा ढाबा आया दो दिन बाद अपनी पत्नि सरस्वती को लेकर डिण्डोरी आ गया था। आरोपी बाल सिंह को प्रकरण में विधिवत गिरफ्तार कर माननीय न्यायालय के समक्ष पेश करते हुये घटना के वक्त प्रयुक्त मोबाईल एवं पत्थर जिसको सिर में पटक कर हत्या की थी की बरामदगी हेतु 2 दिन के लिए पुलिस रिमाण्ड पर लिया गया है।