जिम टेनर से मारपीट कर जातिगत अभद्र भाषा से अपमानित करने वालों पर एससी एसटी एक्ट का मामला दर्ज
जबलपुर दर्पण क्राईम ब्यूरो। गोरखपुर थाने में घनराज सोनकर उम्र 46 वर्ष निवासी छोटी लाईन फाटक ने रिपोर्ट दर्ज कराई कि वह श्री नर्मदा हेल्थ क्लब के नाम से जिम का संचालन करता है रात मे उसके घर के सामने सागर भाटरा एवं सागर के 2-3 साथी शराब पीकर गाली गलौज कर रहे थे उसने गालिया देने से मना किया तो सागर भाटरा उसके साथ गाली गलोज कर झूमाझपटी करने लगा, जिससे उसे हाथ में चोट आयी है तथा जान से मारने की धमकी दिया थे सागर भाटरा के बड़े पिताजी ने आकर हमारा समझौता करा दिया था इसलिये रिपोर्ट नहीं की थी।
आज रात में फिर से सागर भाटरा ग्रीन नाटरा, लब्बी भाटरा लाठी डंडा बेसबाल एवं तलवार लेकर आये और उसके घर के बाहर खड़े होकर गाली गलौज करने लगे तथा जातिगत शब्द बोलकर अपमानित करते हुये बोले कि बड़ा पहलवान बनता है तथा पत्थर फेंककर मारने लगे, और गाली गलौज करते हुये जान से मारने की धमकी देते हुये भाग गये। रिपोर्ट पर धारा 294, 323, 506, 34 भादवि एवं 3(1)द, 3 (2) (व्हीए) एससी एसटी एक्ट का अपराध पंजीबद्ध कर आरोपियों की सरगर्मी से तलाश की जा रही हैं।