मझौली थाना क्षेत्र अंतर्गत दो पक्षों ने आपस मे कि मारपीट: दोनों पक्षों पर मामला दर्ज
जबलपुर दर्पण क्राईम ब्यूरो। रविन्द्र गौड़ उम्र 20 वर्ष निवासी ग्राम खाड ने मझौली थाने में रिपोर्ट दर्ज कराई कि उसकी मम्मी श्रीमती वर्षां बाई ने आवाज लगाई कि पापा को पकड़ो कालूराम झारिया से विवाद हो गया है तो वह अपने पापा शिशुपाल को रास्ते से पकड़कर घर ले गया, घर में पापा को छोड़ने के बाद कालूराम मेहरा के पास पूछने गया कि किस बात को लेकर पापा से लड़ाई हो गयी हैं तो कालूराम मेहरा उसे गाली गलौज करते हुये लाठी से हमलाकर मारपीट करने लगा उसकी माँ एवं बहन तथा पिता ने बीच बचाव किया तो उनके साथ भी मारपीट कर सभी के हाथ पैरों में चोट पहुँचा दी तथा जान से मारने की धमकी दिया है।
वहीं कालूराम मेहरा उम्र 52 वर्ष निवासी खाड ने रिपोर्ट दर्ज कराई कि अपने घर के सामने दौजी यादव के साथ बैठकर बातचीत कर रहा था तभी रात में शिशुपाल गौड आकर उससे बीड़ी मांगने लगा,उसने एक बीड़ी दिया तो गाली गलौज करते हुये कहने लगा कि तू कच्ची बीडी देता है उसने गालिया देने से मना किया तो घर से लाठी लेकर आया और लाठी से हमलाकर हाथ पैर में चोट पहुँचा दी उसकी पत्नी विमला बाई बचाने लगी तो लाठी से हमलाकर पत्नी के हाथ में चोट पहुँचा दीं तथा धक्का दे दिया जिससे गाल में चोट आयी है। तभी उसका बेटा बजेश झारिया बीच बचाव करने लगा तो शिशुपाल ने लाठी से हमलाकर कर ब्रजेश की जांघ एवं घुटने में चोट पहुँचा दी तथा जान से मारने की धमकी दिया। दोनों पक्षों की रिपोर्ट पर धारा 294, 323, 324, 506 भादवि का अपराध पंजीबद्ध कर विवेचना में लिया गया।