अपराध दर्पणजबलपुर दर्पणमध्य प्रदेश
किडनी पीड़ित मरीज ने तिलवारा पुल से लगाई छलांग:स्वर्गद्वासी न्यू भेड़ाघाट में उतराता मिला शव
सुसाइड करने वालो की पहली पसंद बना तिलवारा पुल
जबलपुर दर्पण क्राईम ब्यूरो। तिलवारा थाना प्रभारी लक्ष्मण प्रसाद झारिया से मिली जानकारी अनुसार बाइक क्र एमपी 20 एमए 6994 के तिलवारा पुल पर लावारिस हालत में खडे होने की सूचना पर पहुंची पुलिस को बाइक की डिक्की में एक मोबाईल मिला, जिसके आधार पर बाइक मनीष पटेल उम्र 43 वर्ष निवासी हाउसिंग बोर्ड कालोनी महाराजपुर अधारताल की होना पायी गयी घटना स्थल पर पिता लक्ष्मी नारायण पटेल पहुंचे जिन्होंने मोटर सायकिल बेटे मनीष की होना बताया
बेटे ने आरएमपी.का कोर्स किया हुआ था, बेटे की दोनों किडनी फेल थी जिससे वह परेशान रहता था। पृथम दृष्टया मनीष पटेल का तिलवारा पुल से नर्मदा नदी में छलांग लगाकर आत्महत्या का मामला प्रतीत होता है। सूचना पर गुम इसान कायम कर मनीष पटेल की तलाश करवाई जा रही थी। आज सुबह स्वर्गद्वासी न्यू भेडाघाट नर्मदा नदी में शव उतराता दिखा शव को पानी से बाहर निकलवाया गया.मृतक के परिजनों ने मृतक की शिनाख्त मनीष पटेल के रूप में की। शव काफी फूल गया था। पंचनामा कार्यवाही कर शव को पीएम के लिए भिजवाते हुये मर्ग कायम कर जांच में लिया गया।