ट्रैफिक सिग्नल का 19 बार उल्लंघन करने वाले एक्सिस चालक पर न्यायलीय कार्यवाही:सिग्नल जंप करने वालों में मंचा हड़कंप
जबलपुर दर्पण क्राईम ब्यूरो। यातायात नियमों का एक्सिस वाहन चालक के द्वारा 19 बार उलंघन करने पर ई-चालान का नोटिस दिया गया था तामील, समन शुल्क जमा न करने पर 2 चालान तैयार कर मान न्यायालय के समक्ष पेश किया गया, उक्त प्रकरणों में मान न्यायालय द्वारा 1500 रूपये का फाइन किया गया था।
प्राप्त जानकारी अनुसार वाहन क्र MP20NS-4957 के चालक द्वारा शहर के अलग अलग चौराहों पर 19 बार ट्रैफिक सिग्नल नियमों का उल्लंघन करने पर, एक्सिस वाहन मालिक को ई चालान नोटिस के माध्यम से भेजा गया था, किंतु वाहन मालिक के द्वारा समय-सीमा मे ई-चालान की राशि जमा नहीं की इसके बाद दिनांक 20.06 2022 को वाहन कमांक MP20NS-4957 के मालिक भरत कुमार भोजक निवासी खटीक मोहल्ला बड़ी खेरमाई मंदिर के विरुद्ध 02 चालान तैयार कर मान न्यायालय के समक्ष पेश किए गए, जिसमें मान न्यायालय द्वारा 500 एवं 1000 रूपये के समन शुल्क फाइन किया गया तथा शेष 17 ई चालान की कुल समन राशि 4750/- वाहन मालिक द्वारा यातायात थाना मालवीय चौक में जमा करा दी गई है। यातायात पुलिस विभाग ने संस्कारधानी के जागरुक वाहन चालको से अपील की है कि यातायात के नियमों का पालन करें एव शहर की यातायात व्यवस्था को बेहतर बनाने पुलिस का सहयोग करें साथ ही यातायात के नियमों का पालन करें।1