अपराध दर्पणजबलपुर दर्पणमध्य प्रदेश
अपराध संभावित क्षेत्रों में पुलिस ने किया पैदल भ्रमण
जबलपुर दर्पण क्राईम ब्यूरो। पुलिस महानिदेशक सुधीर सक्सेना के निर्देश पर आम लोगों में सुरक्षा की भावना बनाए रखने के लिए ADGP एवं जबलपुर जोन के आईजी उमेश जोगा , DIG एस एस परिहार व सभी जिले के एसपी एव उनके अधिनस्त सभी एडीशनल एसपी थाना प्रभारी, चौेकी प्रभारी, निरीक्षक व सूबेदार, उप निरीक्षक अपनी पुलिस लाइन व जिले के सभी थानों के पुलिस बल ने अपने अपने थाना क्षेत्र के व्यस्त व अति संवेदनशील क्षेत्रों में पैदल भ्रमण किया जिसे देखकर लोग तरह तरह के कयास लगाने लगे। जब लोगो को होने वाली पुलिस गस्त के उद्देश्य का पता चला तो लोगों ने पुलिस का गर्मजोशी के साथ गस्त का स्वागत किया।