सनातन धर्म महासभा की बैठक संपन्न
जबलपुर दर्पण। सनातन धर्म और संस्कृति से परिचय कराने के लिए सार्वजनिक रूप से आयोजनों की बड़ी भूमिका होती है सनातन धर्मा सभा विगत 40 वर्षों से जो श्री राम नवमी और श्री कृष्ण जन्माष्टमी पर शोभा यात्रा का आयोजन कर रही हैं, सनातन धर्म के प्रचार प्रसार के लिए सभी को मिलकर कार्य करना चाहिए। सनातन धर्म महासभा तत्वावाधान मैं श्री कृष्ण शोभा यात्रा मंडल जगदीश मंदिर गढाफाटक , जागृति महिला मंडल द्वारा जन्माष्टमी शोभा यात्रा मैं सहभागिता एवं कृष्ण लीला पर आधारित झांकी की प्रस्तुति हेतु बैठक का आयोजन किया गया जिसमें परम पूज्य नरसिंह पीठाधीश्वर डॉक्टर स्वामीनरसिंहदास महाराज ,विधायक विनय सक्सेना , महापौर जगत बहादुर अन्नू सिंह, ज्ञानेन्द्र सिंह , डॉ शिव शंकर पटेल, श्याम साहनी, शरद काबरा,प्रेमपुरी ,पप्पन मिश्रा,सुजीत सोंधिया ,हर्षित यादव , पिंटू पटेल, प्रवेश खेड़ा, विष्णु पटेल, जगदीश साहू, डा संदीप मिश्रा, विध्येश भापकर आदि उपस्थिति रहे।