अज्ञात कारणों से 27 वर्षीय युवक ने लगाई फांसी
जबलपुर दर्पण क्राईम ब्यूरो। वदना नगर में एक व्यक्ति द्वारा फासी लगा लेने की सूचना पर पहुची गोहलपुर पुलिस को विजय कोष्टा उम्र 30 वर्ष निवासी वंदना नगर गोहलपुर ने बताया कि उसका मकान 2 मंजिला है दूसरी मंजिल पर वह एवं बड़े भाई ब्रजेश कोष्टा परिवार सहित रहते हैं तथा छोटा भाई विशाल कोष्टा उम्र 27 वर्ष भी साथ में रहता है।
रात को 10-30 बजे बड़े भाई ने कहा कि नीचे स्टोर रूम का दरवाजा अंदर से बंद है तो वह एवं बड़े भाई स्टोर रूम का दरवाजा धक्का मारकर चैक किये जो अंदर से बंद था स्टोर रूम की खिड़की में लगे कांच को हटाकर देखा तो छोटा भाई विशाल फांसी पर लटका था, धक्का मारकर दरवाजा खोला, देखा विशाल कोष्टा छत के सीलिंग फेन वाले कुदे से दुपटटे को बांधकर फांसी पर मृत अवस्था में लटका था, पंचनामा कार्यवाही कर शव को पीएम के लिए भिजवाते हुये मर्ग कायम कर जांच में लिया गया।