रोड़ पर पैदल जा रही महिला को मोटर साइकिल सवार युवक ने मारी टक्कर:मामला दर्ज
जबलपुर दर्पण क्राईम ब्यूरो। श्रीमती पूजा चौधरी उम्र 22 वर्ष निवासी काकरदेही ने मझौली थाने में रिपोर्ट दर्ज कराई कि आज सुबह लगभग 11 बजे वह अपने पति प्रह्लाद चौधरी एवं करन चौधरी के साथ पैदल मझौली काकरदेही दौनी रोड से अपनी भाभी के घर जा रही थी जैसे ही दोनी रोड मुर्गी फार्म के पास पहुँची तभी पीछे से आ रही मोटर सायकल क्रमांक एमपी 20 एमएन 9786 का चालक जितेन्द्र ठाकुर निवासी खैरी भेड़ाघाट ने तेज गति एव लापरवाही से मोटर साइकिल चलाते हुये आया एवं उसे टक्कर मार दिया।
जिससे वह गिर गयी उसे सिर में चोट आयी मोटर सायकल चालक रुक गया पूछने पर अपना नाम जितेन्द्र उर्फ रीतेश ठाकुर उम्र 30 वर्ष निवासी खैरी हीरापुर थाना भेड़ाघाट बताया था। रिपोर्ट पर धारा 279, 337 भादवि का अपराध पंजीबद्ध कर विवेचना में लिया गया।
वही एक अन्य मामले में मझौली थाना अंतर्गत मोटर साइकिलो की आपस की भिड़ंत में घायल को जबलपुर रिफर किया गया है। नासिर खान उम्र 40 वर्ष निवासी ग्राम सिगोंद पनागर ने रिपोर्ट दर्ज कराई कि संजय श्रीवास एवं बहादुर अठया, इमरान के साथ मझौली काम से आये थे काम हो जाने के बाद वह तथा संजय श्रीवास एक मोटर सायकल में तथा इमरान एवं बहादर अतया दूसरी मोटर सायकल से सिगोंद जा रहे थे रात लगभग 10 बजे जैसे ही लड़ोई तिराहा के आगे मोड़ पर पहुँचे तभी मोटर सायकल क्रमांक एमपी 20 के एल 0730 का चालक तेज गति से लापरवाही से वाहन चलाते हुये इमरान की मोटर सायकल में पीछे से टक्कर मार दिया
जिससे इमरान एवं बहादुर गिर गये दोनों को हाथ पैर, सिर में चोटें आयी है। मोटर सायकल चालक बीछी रोड़ तरफ भाग गया। दोनों घायलों को राहगीरों की मदद से इलाज हेतु जबलपुर रवाना किया एवं घायलों के परिजनों को सूचना दी थी। रिपोर्ट पर धारा 279, 337 भादवि का अपराध पंजीबद्ध कर आरोपी की तलाश जारी है।