पुराने पैसों के लेन-देन विवाद पर युवक पर प्राणघातक हमला
जबलपुर दर्पण पाटन क्राईम ब्यूरो। श्रीमती भूरी बाई लोधी उम्र 30 वर्ष निवासी हरदुआ माला ने पाटन थाने में आकर रिपेार्ट दर्ज कराई कि आज सुबह वह एवं उसके पति गंगाराम खेत में मजदूरी करने जा रहे थे पति आगे आगे-आगे चल रहे थे जैसे ही पति पीपल के पेड़ के पास पहुॅचे वहां बलराम और बलराम के पिता जय सिंह खड़े थे।
जो उसके पति को देखकर पुराने पैसों की लेन देन की मांग करते हुए गाली गलौज करने लगे, उसके पति ने गालियां देने से मना किया तो बलराम ने किसी धार-धार तलवार जैसी चीज से हमला कर मेरे पति के सिर में चोट पहुंचा दी जय सिंह से राईजर से हमलाकर वायें पैर में चोट पहुॅचा दी तथा दोनों बाप बेटे ने जान से मारने की धमकी देते हुये भाग गये। रिपेार्ट पर धारा 294, 323, 324, 506, 34 भादवि का अपराध पंजीबद्ध कर आरोपियों की सरगर्मी से गिरफ्तारी के प्रयास किए जा रहे हैं।