जयचंदों की वजह से मिली हार पर चिंतित न हों कार्यकर्ता, आज के बाद..कल भी आएगा
डिंडोरी, जबलपुर दर्पण ब्यूरो। जिला पंचायत अध्यक्ष चुनाव में आखरी दम तक चली खींचातानी के बीच कांग्रेस ने अपना कब्जा जमाया है, जहां लगभग सत्रह साल के बाद भाजपा को हार का सामना करना पड़ा है। गौरतलब है कि पिछले दिनों 29 जुलाई को जिला पंचायत अध्यक्ष चुनाव में भाग्य के सहारे मिली हार को स्वीकार करते हुए पूर्व जिला पंचायत अध्यक्ष ज्योति प्रकाश धुर्वे ने क्षेत्र क्रमांक 01 के सभी मतदाताओं व कार्यकर्ताओं का आभार जताया है। बताया गया कि जिला पंचायत अध्यक्ष पद के लिए हुए चुनावों में भाजपा और कांग्रेस को पांच पांच वोट मिले थे, जिससे स्पष्ट जीत का आंकड़ा किसी पार्टी को नहीं मिला। निर्वाचन अधिकारीयों ने जीत के लिए टांस उछाल कर निर्माण किया गया, जहां कांग्रेस के रूद्रेश परस्ते का भाग्य उनके साथ रहा और वे चुनाव जीत गए। हार के बाद भाजपा समर्थित अध्यक्ष ज्योति प्रकाश धुर्वे ने हार ठिकरा भाजपा के ही कुछ कार्यकर्ताओं पर फोड़ा है, भाजपा को मिली हार के बाद धुर्वे समर्थकों ने बकायदा एक पत्र जारी कर भितरघात करने वाले कुछ भाजपा नेताओं की लिस्ट भी जारी कर राष्ट्रीय मंत्री को पत्र सौंपकर कार्यवाही की मांग की गई थी। फिलहाल कांग्रेस की जीत के बाद कार्यकर्ता व उनके समर्थकों में भारी जश्न का माहौल रहा, जहां अभी भी जश्न मनाते हुए उनके समर्थक व कार्यकर्ता कई पार्टी भी कर रहे हैं।