नगर निगम की जमीन पर अवैध निर्माण

जबलपुर दर्पण । नगर निगम वार्ड क्रमांक 79 उमरिया में शासकीय भूमि पर अवैध निर्माण के मामले में खसरा नंबर 15 रकबा 3.1 500 हेक्टर (लगभग 7 एकड़) शासकीय भूमि पर कुछ लोग व्यवसायिक गतिविधियों के लिए अवैध निर्माण कर रहे हैं। इस भूमि पर मार्केट बनाने के लिए करीब 30 दुकानों का निर्माण हो चुका है, और पक्के मकानों का भी निर्माण किया जा रहा है, जो पूरी तरह से नियमों के खिलाफ है। उमरिया मोहल्ला, पिपरिया जबलपुर में यह अवैध निर्माण हो रहा है, जिस पर क्षेत्रीय जनों ने कलेक्टर एवं निगम आयुक्त को ज्ञापन सौंपा है। ज्ञापन में नगर निगम की भूमि पर अवैध निर्माण और अतिक्रमण मुक्ति की मांग की गई है। इसके साथ ही यह भी बताया गया कि वार्ड क्रमांक 79 विकास की दृष्टि से काफी पिछड़ा हुआ है, और इस स्थिति को संज्ञान में लेकर नायब तहसीलदार रांझी द्वारा पहली दृष्टि में स्थिति का मूल्यांकन करते हुए निर्देश दिए गए हैं कि यह स्थल खुला रखा जाए और किसी को भी अवैध निर्माण करने की अनुमति न दी जाए। इस मामले में आगे आदेश जारी करते हुए, थाना प्रभारी खमरिया, हल्का पटवारी, और राजस्व निरीक्षक को निर्देशित किया गया कि वे मौके पर जाएं और भूमि पर किए गए अतिक्रमण की स्थिति का स्पष्ट प्रतिवेदन तैयार कर न्यायालय में प्रस्तुत करें। साथ ही, खसरा नंबर 15 की अतिक्रमण की गई भूमि की भी जांच की जाए और पंचनामा तैयार कर न्यायालय में प्रस्तुत किया जाए।



