फरार वाहन मालिक की तलाश में जुटी पुलिस
जबलपुर दर्पण क्राईम ब्यूरो। ग्वारीघाट थाना प्रभारी श्रीमति भूमेश्वरी चौहान से मिली जानकारी अनुसार मुखबिर से सूचना मिली कि ग्राम ललपुर तरफ से एक 407 लोडिंग वाहन क्रमांक एमपी 20 जीए 3554 का चालक ललपुर नर्मदा नदी से अवैध रेत भरकर 407 वाहन में अवैध परिवहन कर रहा है। सूचना पर बीएमडब्ल्यू के पास रोड पर नाका बंदी कर के ललपुर तरफ से टाटा 407 लोडिंग वाहन क्र एमपी 20 जीए 3554 आते दिखा जिसे रोककर चैक करने पर वाहन के डाला में रेत भरी मिली चालक का नाम पता पूछने पर चालक ने अपना नाम आकाश उर्फ छोटू मरावी उम्र 35 वर्ष निवासी ग्राम हर्रई टोला थाना बम्हनी जिला मण्डला वर्तमान पता शनि मंदिर के पीछे रामपुर गोरखपुर बताया
वाहन में लोड रेत के संबंध में पूछने पर रॉयल्टी नहीं होना बताते हुये वाहन मालिक गंगा सोनकर निवासी रामपुर छापर के कहने पर ललपुर से रेत लोड कर ग्वारीघाट लेकर आना बताया आरोपी द्वारा नर्मदा नदी से चोरी छिपे अवैध रूप से रेत का परिवहन करते पाये जाने पर आरोपी आकाश मरावी उर्फ छोटू के कब्जे से 407 लोडिंग वाहन मय रेत के जप्त करते हुये आरोपियों के विरूद्ध धारा 379, 414, 34 भादवि का अपराध पंजीबद्ध कर वाहन मालिक की तलाश जारी है।