जबलपुर दर्पण क्राईम ब्यूरो। प्रियेश खरे उर्फ मोनू उम्र 34 वर्ष निवासी इमलई ने पनागर थाने आकर रिपोर्ट दर्ज कराई कि उसने आलोक तिवारी निवासी छोटा फुहारा वालों को कराही स्थित कृषि भूमि विगत तीन वर्ष से सिकमी लेकर कृषि कार्य कर रहा है। सुबह लगभग 6 बजे अपने साथी मनीष पटेल के साथ खेत ग्राम कराही गया था उसी समय खेत की बाउण्ड्री में लगे लोहे के गेट को 2 लड़के चोरी करने के उद्देश्य से तोड़कर ले जा रहे थे उसने एवं मनीष ने उन्हें पकड़ने का प्रयाय किया दोनों लड़के लोहे का गेट वहीं फेंककर भाग गये।
उसने पीछा किया तो सामने खड़े ज्ञान सिंह ठाकुर ने भी दोनों लड़कों को पकड़ने का प्रयास किया लेकिन वे बचकर भाग गए गांव से जानकारी मिली कि दोनों लड़के मझगवां निवासी विनोद चक्रवर्ती एवं विशाल कोल हैं रिपोर्ट पर धारा 379, 511, 34 भादवि का अपराध पंजीबद्ध कर आरोपियों की गिरफ्तारी के प्रयास किए जा रहे है।