जबलपुर दर्पण पाटन ब्यूरो। श्रीमती संगीता रजक उम्र 22 वर्ष निवासी चंडीमाता मंदिर के पास पडाव ने शहपुरा थाने में रिपोर्ट दर्ज कराई कि उसकी शादी 2017 में राजकुमार रजक के साथ हुयी थी उसके पति राजकुमार रजक आटो चलाते हैं एवं शराब पीने के आदि है। पति आये दिन शराब पीकर उसके साथ लड़ाई झगड़ा कर मारपीट करता हैं। शराब के नशे में पति घर आये और उसके साथ गाली गलौज करने लगे उसने गालियां देने से मना की तो हाथ मुक्कों से मारपीट कर चेहरे,हाथ में चोट पहुँचा दी तथा जान से मारने की धमकी दी,पति के घर से वह अपने भाई नरेन्द्र रजक के घर आकर घटना की बात बतायी है। रिपोर्ट पर धारा 498, 294, 323, 506 भादवि का अपराध पंजीबद्ध कर आरोपी की तलाश की जा रही है।