प्रकृति स्वयं रंगी है भारतीयता के रंग में: स्वामी नरसिंह दास महाराज

जबलपुर दर्पण। सनातन संस्कृति राष्ट्र और विश्व के कल्याण की कामना करती हैं । भगवान शिव में संपूर्ण ब्रह्मांड समाहित है । शिव और शक्ति चराचर जगत के लिए निरंतर मंगल का आशीर्वाद देते हैं । प्राकृतिक सौंदर्य को आप ब्रम्ह मुहूर्त में निहारें तो वह भी भारत के तिरंगे के रंग में रंगी हुई दिखाई देती है । उक्त उद्गार परम पूज्य नरसिंह पीठाधीश्वर डॉक्टर स्वामी नरसिंह दास महाराज जी ने नरसिंह मंदिर शास्त्री ब्रिज में आयोजित श्रावण मास महोत्सव के अवसर पर आयोजित श्री नर्मदेश्वर महादेव के रूद्राभिषेक में कहे। अभिषेक पूजन में संतोष मंजू चौकसे, सरपंच बरगी कामना नीरज मिश्रा, राजेंद्र यादव ,अजय पटेल,बंदर कोला सरपंच अनुराधा चंद्रेल, आचार्य , कामता प्रसाद गौतम , आचार्य रामपाल शुक्ला, आचार्य श्री संजय शास्त्री ,प्रियांशु शास्त्री ,हिमांशु शास्त्री ,चंद्रप्रकाश शास्त्री सहित बड़ी संख्या में भक्तों ने मिलकर श्री नर्मदेश्वर महादेव जी की आराधना की।