पानी में डूबने से हुई बच्ची की मौत

जबलपुर दर्पण। पाटन के करैया उडऩा में अपनी मम्मी, दादी और बड़ी बहन के साथ गांव के पास बरसाती गड्ढों में शंकर जी सिराने गई एक 13 साल की मासूम की डूबने से दर्दनाक मौत हो गयी। दरअसल दोनों बहनें पानी में जाकर शंकर जी विसर्जित कर रहीं थीं, तभी दोनों का पैर फिसल गया। जिसके बाद पास ही खड़ी मम्मी और दादी ने शोर मचाया। जिसके बाद मौके पर पहुंचे ग्रामीणों ने बड़ी बहन को पानी से निकाल लिया, लेकिन छोटी बहन गढ्डे में ही गुम हो गयी। जिसे बाद में निकाला गया, लेकिन तब तक बहुत देर हो चुकी थी। मासूम ने मौके पर ही दम तोड़ दिया। जिसके बाद क्षेत्र में हड़कंप मच गया और देखते ही देखते मौके पर ग्रामीणों का भारी जमावड़ा लग गया। वहीं, मौके पर पहुंची पुलिस ने लोगों को अलग कर, शव को कब्जे में लेकर पीएम हेतु भेजते हुए मर्ग कायम कर, मामला जांच में लिया है।
एसआई अनुराग कुमार ने पूरे मामले की जानकारी देते हुए बताया कि पाटन के करैया उडऩा में पूरन सिंग लोधी के यहां शंकर जी का पूजन हो रहा था। पूजन के बाद पूरन की दोनों बेटियां और मां आरती लोधी सहित दादी गांव के पास ही बड़े बरसाती गढ्डे में शंकर जी विसर्जित करने गए थे। तभी छोटी बेटी का अचानक पैर फिसल गया, जिसे बचाने गई बड़ी बेटी भी पानी में समा गई।
ग्रामीणों ने बड़ी बेटी को बचाया
्पुलिस ने बताया कि मौके पर मची चीख पुकार के बाद वहां उपस्थित बिरसन लोधी ने तत्काल बड़ी बेटी को पानी से बाहर निकाल लिया। लेकिन छोटी बेटी नहीं मिली। जिसे जब बाहर निकाला गया तो उसकी सांसे थम चुकी थीं। घटना के बाद क्षेत्र में हड़कंप की स्थिति है।