Publisher Theme
I’m a gamer, always have been.

गोपाल के होंगे मनोहारी दर्शन संस्कारधानी बनेंगा बृजधाम

0 35

जबलपुर दर्पण। जबलपुर के कोने कोने से भगवान श्रीकृष्ण नंद नंदन, यशोदा के लाल की झांकिओ में मनमोहन के मनोहारी दर्शन शोभायात्रा में होंगे ।सनातनियों को घर-घर से बाहर निकल कर श्रीकृष्ण जी के रथ की आरती करना चाहिए। 42 वर्षीय परंपरा को अनवरत जारी रखते हुए संस्कारधानी वासियों को बड़ी संख्या में शोभायात्रा में शामिल होकर धर्म लाभ अर्जित करना चाहिए। विगत वर्ष वैश्विक महामारी के कारण शोभायात्रा नहीं निकल पाई , शोभायात्रा में बैंड ढोल, नगाड़ों के साथ विभिन्न स्वरूपों की झांकी, संकीर्तन मंडल, महिलाओं
नरसिंह पीठाधीश्वर डॉक्टर स्वामी नरसिंह दास महाराज, पूज्य श्रीकृष्णराज आराध्य, आचार्य वासुदेव शास्त्री ने सनातन धर्म महासभा जबलपुर के तत्वावधान में आगामी 19 अगस्त को दोपहर 2 बजे से निकलने वाली श्रीकृष्ण जन्माष्टमी की शोभायात्रा के विषयक श्री गोपाल लाल जी महाराज मंदिर हनुमान ताल में आयोजित बैठक में कहे। बैठक में विधायक विनय सक्सेना, अध्यक्ष श्याम साहनी, कमला मालपानी, नीता चावला, बाबू विश्वमोहन, शरद काबरा, मदन गोपाल जेठा, अनिल तिवारी, संजय यादव, गिरिराज चाचा,पप्पन मिश्रा, सत्येन्द्र शर्मा, भोले सोनकर, विजय सरागवी, प्रवेश खेड़ा, विष्णु पटेल, मथुरा चौबे, रमेश शर्मा, विवेक अग्रवाल,अनिल चंडोक, नंदन दुबे, पिंटू पटेल, जगदीश साहू, एड के के बस्सी,विध्येश भापकर, हर्ष काबरा, रामू यादव सहित बड़ी संख्या में श्रद्धालु संस्थाओं के पदाधिकारियों की उपस्थिति रही।

Leave A Reply

Your email address will not be published.