जबलपुर दर्पणमध्य प्रदेश
हनुमान जी की रसोई संस्था ने किया वस्तुओं एवं बरसाती का वितरण
जबलपुर दर्पण। समाजसेवी संस्था हनुमान जी की रसोई में अपने संस्था परिसर में जरूरतमंदों मजदूरों राहगीरों एवं रिक्शा चालकों को वस्त्रों एवं बरसाती का वितरण किया। इस अवसर पर श्री हनुमान जी की रसोई संस्था के पार्वती दुबे संदीप दुबे डॉ नितिन राजपूत विवेक दुबे रजनी तिवारी दीपांकर कल्पेश आशीष रजक एडवोकेट अरुण राजेश दुबे नीतू सुनील एवं डॉ आनंद यादव आदि उपस्थित रहे इस अवसर पर समस्त सदस्य एवं भक्तों का सराहनीय सहयोग प्राप्त हुआ।



