Publisher Theme
I’m a gamer, always have been.

महापौर एवं निगम आयुक्त के निर्देश पर लग रही शालाओं में स्वच्छता की पाठशाला

0 8

जबलपुर दर्पण। महापौर जगत बहादुर सिंह अन्नू के निर्देश एवं नगर निगम आयुक्त आशीष वशिष्ठ के मार्गदर्शन में निगम दल द्वारा निरंतर जनजारुकता अभियान चलाया जा रहा है, इस क्रम में आज स्वच्छता जन जाग्रति टीम के द्वारा आज विंग्स कान्वेंट स्कूल महाराजपुर में स्वच्छता की पाठशाला का आयोजन किया गया। जिसमें स्कूली बच्चों को सिंगल यूज प्लास्टिक, कचरा पृथकीकरण कर उसके समुचित उपयोग तथा निस्तारीकरण की जानकारी दी गई। स्कूल के द्वारा मरों में चार डस्टबिन का संयुक्त मॉडल प्रस्ताव कर सराहनीय प्रयास किया जा रहा है तथा बच्चों के द्वारा नुक्कड़ नाटक प्रस्तुत किया गया। टीम के द्वारा आयोजित जिंगल, मूवी, पोस्टर ड्राइंग प्रतियोगिता में भाग लेने हेतु छात्र-छात्राओं को प्रेरित किया गया। कार्यक्रम में शाला के प्राचार्य रविन्द्र राय, मीनाक्षी राय, श्रीमति अर्चना दुबे, विपिन पोल, राजीव सेन, सरना जी, मरीना दास, के साथ निगम से सी. एस. आई. धर्मेन्द्र राज, एस. आई. कोदूलाल अहिरवार, अनिल बारी, अगस्ते, अतुल रैकवार उपस्थित रहे। कार्यक्रम के उपरांत पुनः टीम के द्वारा वार्ड नं. 75 वार्ड कार्यालय संभाग क्रमांक 15 में मलातुर अभियान के तहत क्षेत्रीय नागरिकों के साथ जन जागरूकता कार्यक्रम कर खुले में शौच बंद करने तथा सेप्टिक टेंक का उपयोग कर हर 3 साल में सेप्टिक टैंकों की सफाई कार्य करवाने हेतु अपील की गई तथा 1420 हेल्पलाईन नम्बर का उपयोग कर सेप्टिक टैंक सफाई नगर निगम के द्वारा सशुल्क कराये जाने तथा उसकी विधि बताई गई। कार्यक्रम दौरान मेयर इन कौंसिल सदस्य श्रीमति लक्ष्मी गोंटिया, पार्षद श्रीमति गार्गी, रामकुमार यादव, मनोज दाऊ, रंजीत ठाकुर, आशीष पटेल, एवं अन्य अधिकारी, कर्मचारी उपस्थित रहे।

Leave A Reply

Your email address will not be published.