जबलपुर दर्पण। पूर्व रेलवे, हावड़ा मण्डल में नॉन इंटरलॉकिंग कार्य किया जा रहा है। नॉन इंटरलॉकिंग कार्य के दौरान इस मार्ग से होकर गुजरने वाली कुछ गाड़ियों को निरस्त करने का निर्णय लिया गया है। इस नॉन इंटरलॉकिंग कार्य के दौरान पश्चिम मध्य रेल से गुजरने वाली गाड़ी मदार जंक्शनकोलकाता टर्मिनस-मदार जंक्शन एक्सप्रेस ट्रेन निरस्त रहेगी। यह ट्रेन पमरे के चंदेरिया, बूंदी, कोटा, बारां, गुना, अशोक नगर, मुंगावली, सागर, दमोह, कटनी मुड़वारा, ब्यौहारी एवं सिंगरौली स्टेशनों से होकर गुजरती है। गाड़ी संख्या 19608 मदार जंक्शन से कोलकाता टर्मिनस एक्सप्रेस अपने प्रारम्भिक स्टेशन मदार जंक्शन तथा वापसी में गाड़ी कोलकाता टर्मिनस से मदार जंक्शन एक्सप्रेस अपने प्रारम्भिक स्टेशन कोलकाता टर्मिनस से दिनाँक 15.09.2022 को निरस्त रहेगी।