जबलपुर दर्पणमध्य प्रदेश

श्री हरि ने जाने प्रजा के हाल-चाल

नरसिंह मंदिर कुलौन में विमानोत्सव कार्यक्रम संपन्न

जबलपुर दर्पण शहपुरा। पारंपरिक वाद्य यंत्रों मांगलिक गीतों, चरपट गांव के हर घर दरवाजे पर चौक पूरकर मांगलिक कलश लेकर भगवान श्री हरि नारायण की अगवानी के लिए प्रतीक्षारत ग्राम पंचायत छरपट के हजारों श्रद्धालुओं ने डोल ग्यारस जल झूलनी एकादशी के अवसर पर परम पूज्य नरसिंह पीठाधीश्वर डॉक्टर स्वामी नरसिंह दास जी महाराज के सानिध्य में नर्मदा तट , नरसिंह मंदिर शहपुरा कुलौन से प्रजा का हाल चाल जानने के लिए श्री हरि नारायण का अति प्राचीन विग्रह पालकी डोल में विराजमान होकर ग्राम की गलियों में भ्रमण कर नर्मदा मैया में पारंपरिक डोल पूजन अर्चन आरती उतार कर वापस नरसिंह मंदिर में यात्रा ने विराम हुआ। षोडशोपचार पूजन अर्चन आचार्य अनूप देव शास्त्री, आचार्य भृगुदत्त महाराज, सुभाष सिंह, दशरथ सिंह, श्याम साहनी, अमित टहनगुरिया, परम लाल, देवेंद्र सिंह, उदयराज सिंह, शरमन सिंह, प्रमोद शुक्ला, नरेंद्र,मुकेश पटेल, रामसिंह, धनश्याम सिंह, रावेन्द्र सिंह, जितेंद्र पटेल, गौरव सिंह, ओंकार सिंह, राजकुमार, जयकांत,
राममूर्ति मिश्रा, विध्येश भापकर, डा संदीप मिश्रा, सहित हजारों श्रद्धालुओं की उपस्थिति रही।
डोल यात्रा में वैदिक आचार्यों ने पूजन अर्चन , संकीर्तन, बैंड बाजा, ढोल नगाड़ों के साथ, सैकड़ों ध्वज वाहक चल रहे थे।

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button

You cannot copy content of this page