मोटर चालू करने खेत जा रहे किसान को बाईक सवार ने मारी टक्कर:आरोपी फरार

जबलपुर दर्पण पाटन ब्यूरो। दिलीप सिंह लोधी उम्र 46 वर्ष निवासी सहसन ने पाटन थाने में रिपोर्ट दर्ज वह अपने खेत में लगी धान में पानी के लिये मशीन चालू करने एवं मवेशी देखने खेत जा रहा था जैसे ही पाटन-शहपुरा रोड पर सरस्वती शिशु मंदिर के पास शहपुरा की ओर से आ रही बाईक क्र एमपी 20 एमपी 5588 का चालक तेज गति से लापरवाही पूर्वक वाहन चलाते हुये उसे टक्कर मार दिया जिससे वह गिर गया उसे दोनों हाथ पेैर सीना,मुंह में चोटें आयीं हैं 2 दांत टूट गये है। बाईक चालक एक्सीडेण्ट करने के बाद भाग गया। उसने अपने चचेरे भाई अभिषेक ठाकुर को घटना के बारे बताया जो उसे उपचार हेतु शासकीय अस्पताल पाटन लेकर आये थे। रिपेार्ट पर धारा 279, 337 भादवि का अपराध पंजीबद्ध कर विवेचना में लिया गया।