भाटादौन तिराहा पर ट्रक ने हाईवा को मारी टक्कर:घायल सिहोरा अस्पताल में भर्ती

जबलपुर दर्पण नप्र। आशीष गोटिया उम्र 30 वर्ष निवासी सिंघुली थाना मझगवां ने रिपेार्ट दर्ज कराई कि वह ड्रायवरी करता है। अपनी गाड़ी सिहोरा में खड़ी कर अपने साथी ड्रायवर रामकेश पटैल के साथ हाईवा क्रमांक एमपी 20 एचबी 6026 में बैठकर प्रतापपुर जा रहा था साथ में परिचालक अंकित भी था हम लोगों का हाईवा जैसे ही मरहा गांव के आगे भाटादौन तिराहा के पास पहुचे उसी समय सामने से खितौला तरफ जा रहे ट्रक क्रमांक एमपी 20 एचबी 1685 के चालक तेज ने गति लापरवाही से चलाते हुये सामने से उनके हाईवा में टक्कर मार दिया जिससे हाईवा के ड्रायवर रामकेश पटेल एवं कण्डेक्टर अंकित को चोटें आयीं है। उसे चोट नहीं आई है ट्रक में कई लेवर बैेठे थे जो सभी बच गये हैं एम्बुलेस से दोनों घायलों को इलाज के लिए सिहोरा अस्पताल भिजवाया है। ट्रक चालक ट्रक छोड़कर भाग गया। रिपेार्ट पर धारा 279, 337 भादवि का अपराध पंजीबद्ध कर आरोपी की तलाश जारी है।