जबलपुर दर्पणमध्य प्रदेश
माँ ने डाटा तो घर छोड़कर चला गया 12 वर्षीय पुत्र

जबलपुर दर्पण सिहोरा। सिहोरा नगर के वार्ड क्रमांक 8 ब्राम्हणपुरा मोहल्ला निवासी अनिल मिश्रा का बेटा सोमवार को नहर में नहाने गया था लौट कर आने पर माँ ने डाटा तो उसने गुस्से में अपना मोबाइल फोन तोड़ दिया और कुछ पैसे निकाल कर घर से दोपहर 3 बजे कही चला गया हैं। जिसकी रिपोर्ट सिहोरा थाने में दर्ज कराई गई। लड़का सिहोरा वार्ड नं 8 ब्रह्मानपुरा का है वासु शर्मा उम्र 12 साल घर से कहीं चला गया है जिन्हें भी इस लड़के की जानकारी मिले इन नम्बरो पर 9302596611, 9302169597 सम्पर्क करें।



