आज सायंकालीन जलापूर्ति प्रभवित रहेगी
जबलपुर दर्पण। कार्यपालन यंत्री जल कमलेश श्रीवास्तव ने बताया कि ललपुर जल प्रदाय योजनांतर्गत 55 डसक जल शोधन संयंत्र अंतर्गत फिल्टर प्लांट में आवश्यक सुधार कार्य व वाल्व बदलने का कार्य आज दिनांक दिनांक 14 सितम्बर 2022 को किया जाना है, जिसके चलते उक्त संयंत्र से भरी जाने वाली टंकियां क्रमशः ग्वारीघाट, भीमनगर, शारदा नगर, एस.बी.आई. कालोनी, चांदमारी तलैया, सिविल लाईन, दंगल मैदान, सिद्ध बाबा, मदार छल्ला, भोला नगर, बेलबाग, करिया पॉथर, कटंगा एवं कुली हिल से सायंकालीन जलापूर्ति प्रभावित रहेगी।
इस अतिमहत्वपूर्ण कार्य के संपादन के चलते क्षेत्रीय नागरिकों को होने वाली असुविधा के लिए महापौर जगत बहादुर सिंह, ’अन्नू’, जलप्रभारी एवं एम.आई.सी. सदस्य एकता गुप्ता, एवं निगमायुक्त आशीष वशिष्ठ ने खेद व्यक्त किया है।