निगमायुक्त ने उद्यान विभाग के सम्पूर्ण कार्यो की समीक्षा
जबलपुर दर्पण। देश के प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी के जन्मोत्सव दिनांक 17 सितम्बर के दिन शहर में नगर निगम द्वारा जनभागीदारी के माध्यम से पौधारोपण किया जायेगा। आज निगमायुक्त आशीष वशिष्ठ के द्वारा उद्यान विभाग के सम्पूर्ण कार्यो की समीक्षा करते हुए अधिकारियों को पौधारोपण से संबंधित सभी तैयारियॉं पूर्ण करने के निर्देश दिये। बैठक में उन्होंने यह भी निर्देशित किया कि मेडिकल रोड़ पिसनहारी की मढ़िया के पास सड़क किनारे की भूमि पर ग्रीन जोन विकसित किया जाये।
निगमायुक्त श्री वशिष्ठ ने उद्यान विभाग के कार्यो की समीक्षा बैठक में यह भी जानकारी ली कि शहर के किन-किन क्षेत्रों में नए उद्यानों का निर्माण कार्य प्रस्तावित है और इसके लिए क्या तैयारियॉं की गई हैं। जिसपर अपर आयुक्त महेश कुमार कोरी, कार्यपालन यंत्री लवीन लोनारे एवं सहायक आयुक्त श्रीमती अंकिता जैन ने जानकारी दी कि पर्यावरण संरक्षण कि दिशा में शहर में अनेक क्षेत्रों में उद्यानों का निर्माण किया जाना है, जिसके लिए निविदाएॅं जारी की जा चुकी है और कार्यादेश जारी करने की तैयारी की जा रही है। निगमायुक्त ने बैठक के दौरान ही उद्यान विभाग के अधिकारियों को निर्देशित किया कि अतिशीघ्र सभी प्रक्रियाएॅं पूर्ण करते हुए उद्यान निर्माण कार्यो के लिए कार्यादेश जारी करें।
निगमायुक्त श्री वशिष्ठ ने उद्यान विभाग के अधिकारियों को यह भी कहा कि नगर निगम के पास खुद का बेहतर नर्सरी होना चाहिए। उन्होंने इसके लिए बताया कि कठौंदा स्थित काफी निगम की भूमि उपलब्ध है, वहॉं पर उद्यान विभाग शहर का सबसे सुन्दर नर्सरी तैयार करने की कार्रवाई सुनिश्चित करें। उन्होंने इसके लिए विशेष रूप से साकारात्मक पहल करने और ठोस कार्यवाही करने के निर्देश दिये ताकि एक ओर जहॉं निगम का व्यय रूकेगा वहीं दूसरी ओर नर्सरी से निगम की आय भी हो सकेगी। निगमायुक्त द्वारा समीक्षा बैठक के दौरान यह भी निर्देशित किया कि शहर के सभी उद्यानों में विशेष साफ सफाई रखें तथा वहॉं भी पौधों का रोपण कराएॅं। निगमायुक्त द्वारा शहर के सभी प्रमुख चौराहों एवं डिवाइडरों को भी हरियालीयुक्त कराते हुए व्यवस्थित कराने के निर्देश दिये। उन्होंने कहा कि चौराहे सुन्दर दिखें और डिवाइडरों के बीचों बीच लगे पौधे संरक्षित रहें इसके लिए भी आप सभी लोग विशेष देखरेख करें। सभी रोपे हुए पौधों के विकास के लिए अलग-अलग भ्रमण करें और उचित रखरखाव की व्यवस्था सुनिश्चित कराएॅं। बैठक में कार्यपालन यंत्री लवीन लोनारे, उद्यान अधिकारी सुरेन्द्र मिश्रा आदि उपस्थित रहे।