मझौली ब्लाक कें इंद्राणा की पंचायतों में चल रहा है एकल अभियान
जबलपुर दर्पण संवाददाता ओमप्रकाश साहू –आज मझौली ब्लाक के इंद्राणा ग्राम पंचायत मैं 30 ग्राम पंचायतों का चल रहा है एकल अभियान संभाग महाकौशल भाग शारदा अंचल जबलपुर का वर्ग प्रशिक्षण 10 दिवसीय प्रशिक्षण में ग्राम पंचायतों की महिलाएं समूह के माध्यम से निभा रही हैं सहभागिता जिसमें अपना ग्राम विकास महिला सशक्तिकरण और बहुत सारे मुद्दों पर हो रही है चर्चा इसी बीच वर्ग के आठवें दिन प्रशिक्षण में जो मार्गदर्शन मिला राजेश सिंह ठाकुर जिला पंचायत सदस्य दीपक साहू सगोड़ी सरपंच गायत्री ठाकुर महिला अध्यक्ष शांति पटेल धनंजय मिश्रा हीरा सिंह ठाकुर अभय पांडे शुभांजलि पटेल मंच प्रमुख कौशल्या सिंह सुरेंद्र सिंह ठाकुर का कापा सरपंच श्रीमती मीरा सोनकर प्रमोद रैदास और एकल अभियान की सभी दीदी लोगों के साथ मिलकर यह प्रशिक्षण चलाया जा रहा है इनका यही उद्देश्य है सेवा ही संकल्प हमारा हर ग्राम पंचायतों में एकल अभियान के तहत सभी बच्चों को शिक्षा के क्षेत्र में संस्कार के क्षेत्र में और बाकी क्षेत्रों में काम किए जा रहे हैं और यह अभियान दिनाँक 10/9 से 20/9 तक चलाया जाएगा नारी सशक्तिकरण का यह कदम एक राष्ट्र निर्माण के लिए अहम भूमिका होगी दीपक साहू ने सभी को धन्यवाद और सफल कार्यक्रम को बहुत-बहुत शुभकामनाएं दी