जबलपुर दर्पण। जन जन तक मध्यप्रदेश की शिवराज सिंह सरकार की योजनाओं का लाभ पहुंचाना हमारा कर्तव्य है जबलपुर नगर निगम हर वार्ड में शिविर के माध्यम से केंद्र और राज्य शासन की योजनाओं के हितग्राहियों को लाभ पहुंचाने के लिए निरंतर प्रयासरत है, चेरीताल वार्ड में मुख्यमंत्री जनसेवा अभियान के अंतर्गत आयोजित शिविर में 500 से अधिक हितग्राहियों को विभिन्न योजनाओं का लाभ मिला । हर तबके के जरूरतमंद हितग्राहियों को योजनाओं के फॉर्म भरने से लेकर , लाभान्वित होने तक सारे दायित्व का निर्वहन पार्षद के माध्यम से होता है, उक्त उद्गार पूर्व मंत्री शरद जैन, रिंकू विज (अध्यक्ष नगर निगम जबलपुर), (अतुल जैन दानी जोन अध्यक्ष) पार्षद प्रतिभा भापकर ने कहे।
शिविर में शरद अग्रवाल, रमेश रैकवार, नरेंद्र साहू, सत्य प्रकाश सराफ, नरेंद्र खरे, विध्येश भापकर, आशीष चौधरी, अशोक चौधरी, शैलेश पटेल, जगदीश वासवानी, शंकर चौधरी, धर्मेंद्र चौधरी, सचिन तिवारी, अरविंद बजाज, रत्नेश बाजपेई, निशांत गुलाववानी सहित ज़ोन अधिकारी सुदीप पटेल, राजेश चौधरी, रवींद्र श्रीवास, सहित बड़ी संख्या में हितग्राहियों की उपस्थिति रही ।
शिविर में सम्रग आई डी, गरीबी रेखा कार्ड, आयुष्मान कार्ड, संबल कार्ड, प्रधानमंत्री स्व निधि योजना, मुख्यमंत्री जनसेवा अभियान के सभी योजनाओं के फार्म पंजीबद्ध किये गये।
Next Post