जबलपुर दर्पण। गढ़ा गोंडवाना संरक्षण संघ जबलपुर द्वारा गोंडवाना साम्राज्य के अमर शहीद राजा शंकर शाह रघुनाथ शाह के 165 वें बलिदान दिवस के अवसर पर के अवसर पर महामहिम उपराष्ट्रपति राज्यपाल और मुख्यमंत्री के और अन्य मंत्रियों के जबलपुर आगमन पर होकर कार्यक्रम में सम्मिलित होने की प्रशासनिक व्यवस्था को चुस्त-दुरुस्त करने और गरिमा में कार्यक्रम आयोजित होने के उपलक्ष में गढ़ा गोंडवाना संरक्षण संघ के पदाधिकारियों ने आज कार्यालय में कलेक्टर माननीय डॉक्टर इलैयाराजा टी. को किशोरीलाल भलावी , राजेंद्र चौधरी और एड. बालकिशन चौधरी ने पुष्पगुच्छ और प्रतीक चिन्ह देकर सम्मानित किया। सफल प्रशासनिक व्यवस्थाओं के संबंध में उनको आभार प्रकट किया है। इसी प्रकार अपर कलेक्टर सुश्री विमलेश सिंह को नेमसिंह मरकाम और अजय झारिया ने पुष्पगुच्छ और प्रतीक चिन्ह देकर सम्मान किया।
पदाधिकारियों ने आदिवासी विकास के सहायक आयुक्त मोहित भारती का राजा शंकर शाह कुंवररघुनाथ शाह प्रतिमा स्थल पर फूलमाला, पुष्पगुच्छ और प्रतीक चिन्ह देकर स्वागत किया। गढ़ा गोंडवाना संरक्षण संघ के संभागीय अध्यक्ष किशोरीलाल भलावी ने कार्यक्रम को सफल बनाने मैं योगदान के लिए विभिन्न संस्थाओं और के प्रतिनिधि और सामाजिक कार्यकर्ताओं को भी सुश्री सिंह अपर कलेक्टर के माध्यम से स्मृति चिन्ह देकर उनका मनोबल और सम्मान बढ़ाया। आज पुरस्कृत होने वालों में डी. एल . कोरचे, एम एल मार्सकोले, एडवोकेट बालकिशन चौधरी ,वरिष्ठ समाजसेवी राजेंद्र चौधरी, परिसंघ के अजय झारिया, नोखेलाल बरकड़े, गया प्रसाद धुर्वे, विजय सोनी ,डी.एस.धुर्वे, रामनाथ मरावी ,जी. एल. चौधरी,परिसंघ जबलपुर के राजेंद्र कापसे ,मुक्तेश्वर राव उके, दिशा इनवाती, अंजना इनवाती, प्रमोद मरावी, धन कुमार धुर्वे, मनोज मास्टर को स्मृति चिन्ह देकर सम्मान किया। कार्यक्रम उपरांत प्रशासन को धन्यवाद दिया गया और भविष्य में प्रशासन से इसी प्रकार के सहयोग की आशा की गई। कार्यक्रम का सफल संचालन
अजय झारिया ने किया। नेम सिंह मरकाम ने आभार प्रकट किया।
Prev Post
Next Post